पुण्य तिथि पर याद किये गये मेधा संस्थापक लक्ष्मीकान्त शुक्ल

पुण्य तिथि पर याद किये गये मेधा संस्थापक लक्ष्मीकान्त शुक्ल
2 4

बस्ती (Basti news)। गुरूवार को मेधा संस्थापक पूर्व आईएएस स्वर्गीय लक्ष्मीकान्त शुक्ल को उनके द्वितीय पुण्य तिथि पर कम्पनी बाग चौराहे के निकट स्थित रासल पुस्तकालय पर नमन् किया गया। अनेक लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि लक्ष्मीकान्त ने  जाति गत आरक्षण समाप्त करने, शुल्क प्रतिपूर्ति फीस एवं छात्र वृत्ति दिलाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय तक संघर्ष करके विजय दिलाया। आज इसका लाभ प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को मिल रहा है। ‘

सवर्ण लिबरेशन फ्रण्ट के संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि बस्ती के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी रहे लक्ष्मीकान्त शुक्ल की प्रेरणा से वे मेधा आन्दोलन से जुड़े और कुंभ में ही स्थान-स्थान पर जाति गत आरक्षण और एस.सी.एस.टी. समाप्त करने की मांग को लेकर यज्ञ अनुष्ठान जारी है।

स्व. शुक्ल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि देश से जातिगत आरक्षण, एस.सी.एस.टी एक्ट के नाम पर उत्पीड़न बंद हो। जब तक यह पूरा नहीं होता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। अब समय आ गया है जब जातिगत आरक्षण, एस.सी.एस.टी एक्ट की समीक्षा हो।

Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन् यह भी पढ़ें: Basti News: सद्भावना यात्रा में उमड़े लोग, बाबा साहब को किया नमन्

संयुक्त आरक्षण विरोधी मोर्चा संयोजक अवधेश मिश्र, कौशल पाण्डेय, उमेश पाण्डेय मुन्ना, जय प्रकाश गोस्वामी आदि ने लक्ष्मीकान्त शुक्ल के संघर्षो पर विस्तार से प्रकाश डाला। शमशुद्दीन, हर्ष द्विवेदी, ब्रम्हदेव पाण्डेय, राम आशीष ओझा, संजय चौधरी, दुर्गेश मिश्र, संत जी मिश्र, दिलीप पाण्डेय, हरि ओम तिवारी, गुड्डू मिश्र, दीपक दूबे, सन्तोष शुक्ल, मनीष पाण्डेय, गिरेश्वर उपाध्याय, विनय सिंह, राहुल तिवारी, प्रवेश शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन यह भी पढ़ें: यूपी में इस तारीख़ से बटेगा फ्री राशन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti