BJP में शामिल होने के बाद राजकिशोर सिंह ने शेयर किया खास प्लान, जानें- क्या कहा?
Basti की सियासत में सालों बाद हुई बड़ी हलचल

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती,. भाजपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह रविवार को गृह जनपद बस्ती पहुंचे, जहां पर उनके समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया. इस मौके पर राजकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा का ईमानदार कार्यकर्ता बनकर पार्टी का सेवा करूंगा और प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के हाथों को मजबूत करूंगा.
उल्लेखनीय है कि 02 मई को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष बीजेपी में शामिल हुए
सिंह भाजपा की सदस्यता लेने के बाद रविवार को बस्ती के निकले, वह अयोध्या की सीमा पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. उनके स्वागत के दौरान सांसद एवं बस्ती से प्रत्याशी हरीश द्विवेदी एवं उनके समर्थक भी उपस्थित रहे.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने के बाद पहली बार बस्ती आगमन पर आज बस्ती आडीटोरियम मे पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह का स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक सम्पन्न हुआ.
इसके अलावा हरीश ने लिखा कि आज पूर्व कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह के भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल होने के बाद उनके प्रथम आगमन पर अयोध्या की सीमा पर भव्य स्वागत किया व बधाई दी.
ताजा खबरें
About The Author
