UP Weather Updates: यूपी में प्रंचड गर्मी और हीटवेव के बीच बारिश और आंधी के आसार, जानें- आपके जिले का हाल
UP Weather Latest Updates
Heat Wave In UP
UP Mein Barish Kab Hogi

मौसम विभाग के मुताबिक 6 मई से 9 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है, आज 5 मई को उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में बादल देखने को मिले हैं जो की बारिश की तरफ इशारा कर रहे हैं. बीते शनिवार 4 मई को भी कुछ शहरों में बादल तथा तापमान में थोड़ा गिरावट देखने को मिला है.
यूपी के इन जिलों में आंधी और बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में स्थित वाराणसी में बेहद गर्मी है, बढ़ती तापमान को देखते हुए लोग घर से निकलना भी काम कर दिए हैं परंतु शनिवार 4 मई के दिन आंधी के आने का संकेत मिला, शनिवार को वाराणसी में बदल लगे हुए थे और गर्मी में भी काफी गिरावट थी. बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट हो सकती है और लोगों को राहत भी मिलेगी.
खबरों के मुताबिक 6 मई से 9 मई के बीच बारिश और आंधी आने की संभावना है, 8 और 9 मई को 30 - 50 किमी की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है, बारिश होने से बढ़ते तापमान में गिरावट हो सकती है. 5 मई को ही बारिश होने की संभावना साफ तौर पर सही साबित हो रही है, मौसम विभाग के बताए गए तारीखों पर बारिश तथा आंधी आ सकती है और तापमान में गिरावट भी हो सकती है.
भीषण गर्मी में करें ये काम
बढ़ते तापमान, गर्मी, तेज धूप और लू से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी का सेवन करें, हल्के रंग के कपड़े पहने, अपने खाने पर ध्यान दें अधिक से अधिक फल का सेवन करें. दोपहर में घर से बाहर निकलना कम कर दें, घर से बाहर निकल भी तो सर पर टोपी या सर ठक्कर ही बाहर जाएं और अपने साथ एक पानी का बोतल जरूर लेकर जाएं.
ताजा खबरें
About The Author
