बस्ती की ऋचा विश्वकर्मा की सफलता की कहानी, 50 से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार

Basti News

बस्ती की ऋचा विश्वकर्मा की सफलता की कहानी, 50 से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार
Basti News

मिश्रौलिया दुर्वासा (परसा-परसुरामपुर) की रहने वाली ऋचा विश्वकर्मा ने अपने पति राहुल विश्वकर्मा के सहयोग से 4 नवंबर 2022 को बियांका गोल्ड इंडस्ट्रीज की शुरुआत की. ऋचा विश्वकर्मा उच्च शिक्षित हैं, जबकि उनके पति एमबीए हैं. राहुल विश्वकर्मा इससे पहले भूटान की एक निजी कंपनी में चीफ फाइनेंस ऑफिसर के पद पर तीन साल तक कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर अपने उद्योग की शुरुआत में पत्नी का साथ दिया.

लॉकडाउन के दौरान परिवार को बेरोजगारी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूंजी की कमी के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था. इसके बाद ऋचा विश्वकर्मा ने उद्योग विभाग से संपर्क किया, जहां उन्हें भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की जानकारी मिली.

इस योजना के तहत उन्होंने 50 लाख रुपये का ऋण आवेदन किया. बैंक से ऋण मिलने के बाद खादी ग्रामोद्योग आयोग से 17.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त हुई. इसके बाद बियांका गोल्ड इंडस्ट्रीज का संचालन शुरू किया गया.

बस्ती के इस गांव में मनरेगा घोटाले का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती के इस गांव में मनरेगा घोटाले का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

वर्तमान समय में बियांका गोल्ड एक ब्रांड के रूप में पहचान बना चुका है. यहां बालपुट्टी, लाइमवॉश, टाइल्स एडहेसिव और वाटरप्रूफ वालपुट्टी जैसे उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. इन उत्पादों की आपूर्ति उत्तर प्रदेश के कई जिलों संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकरनगर और देवरिया में की जा रही है.

बस्ती में सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न: जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग यह भी पढ़ें: बस्ती में सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न: जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

इस उद्योग की स्थापना से स्थानीय स्तर पर 50 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के बाद ऋचा विश्वकर्मा और उनके परिवार की स्थिति में बदलाव आया है और उद्योग लगातार आगे बढ़ रहा है.

Basti News: एसपी से लगाया दोषियों की गिरफ्तारी, जान माल के रक्षा की गुहार यह भी पढ़ें: Basti News: एसपी से लगाया दोषियों की गिरफ्तारी, जान माल के रक्षा की गुहार

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है