Basti News: एसपी से लगाया दोषियों की गिरफ्तारी, जान माल के रक्षा की गुहार

Basti News

Basti News: एसपी से लगाया दोषियों की गिरफ्तारी, जान माल के रक्षा की गुहार
Basti News: एसपी से लगाया दोषियों की गिरफ्तारी, जान माल के रक्षा की गुहार

 नगर थाना क्षेत्र के भैरोपुर निवासी अनुसूचित जाति के रामसबेरे पुत्र हरदयाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्यायालय के आदेश पर दर्ज मुकदमें में दोषियों की गिरफ्तारी और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है. उसे आशंका है कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो उसकी हत्या करायी जा सकती है या उत्पीड़न से त्रस्त होकर वह आत्महत्या करने को मजबूर होगा.

एसपी को दिये पत्र में रामसबेरे ने कहा है कि नगर थाने मंें तैनात एसआई शशिशेखर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पाण्डेय ने दबंग लोगों का पक्ष लेते हुये अपराधियों को बचाने के लिये उल्टा उसके विरूद्ध मुकदमा करवा दिया गया. चोला मण्डलम फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी सतीश सिंह, प्रदीप शर्मा, अनुरूद्ध पाल, रवि मिश्रा, राज बहादुर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह ग्राम अगई भगाड़ थाना नगर ने मिलकर जालसाजी करते हुये  उसके द्वारा दो ट्रक जो फाइनेन्स पर लिया गया था उसे जबरदस्ती बेच दिया. इसकी शिकायत 20-3-2021 को पुलिस अधीक्षक से किया गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई.

षड़यंत्र का शिकार होने के कारण वह लगभग 8 लाख रूपये का कर्जदार हो गया. यह पैसा उसने वापस कर दिया किन्तु पैसा पाने के बाद भी अवैध रूप से व्याज वसूली करवाने के लिये एसआई शशिशेखर सिंह ने उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया. करूणा निधि निवासी अगई भगाड, जगदीश सिंह निवासी अटरूआवीर सिंह के द्वारा जबरिया व्याज वसूलने के लिये दूसरे से चेक मांगकर मनमाना ढंग से 5 लाख रूपये भरकर ट्रक खरीदने का हवाला देते हुये कर्जदार बनाकर चेक बाउन्स करवाया गया और उसके विरूद्ध कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

Basti News: जयन्ती पर गुरु घासीदास के योगदान पर चर्चाः नाटक का मंचन, पुरस्कृत किये गये छात्र यह भी पढ़ें: Basti News: जयन्ती पर गुरु घासीदास के योगदान पर चर्चाः नाटक का मंचन, पुरस्कृत किये गये छात्र

 पत्र में रामसबेरे ने कहा है कि न्याय न मिलने पर उसने न्यायालय की शरण लिया और जगदीश सिंह, हरि प्रसाद आदि पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बावजूद आरोपियों को बचाने में लगी है और उन्हें गिरफ्तार करने में हीला हवाली कर रही है. उसने दोषियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग किया है. 

बस्ती में DM का एक्शन मोड: सड़क हादसों, योजनाओं और निर्माण कार्यों पर सख्ती यह भी पढ़ें: बस्ती में DM का एक्शन मोड: सड़क हादसों, योजनाओं और निर्माण कार्यों पर सख्ती

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है