बस्ती में आयोजित अमर शहीद मेला: नन्हें धावकों और विद्यार्थियों ने दिखाई उम्दा प्रतिभा

बस्ती में आयोजित अमर शहीद मेला: नन्हें धावकों और विद्यार्थियों ने दिखाई उम्दा प्रतिभा
Basti News

आदर्श नगर पंचायत नगर में अमर शहीद मेला आयोजित किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया. उन्होंने अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.  कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास ने अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह का नाम सवर्ण अक्षरों में अंकित है. मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी को स्मरण कर नगर पंचायत के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना शहीद मेले का मुख्य उद्देश्य है.

श्रीमती राना ने कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए मजबूत प्रयास जारी हैं. उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अमर बलिदानी की धरती की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि अपनी ऐतिहासिक विरासत पर सभी को गर्व करना चाहिए. युवाओं को अमर बलिदानी राजा नगर के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज की सेवा का संकल्प लेना होगा.


कोहरे के बावजूद  सुबह सात बजे ही सैकड़ों नन्हें धावकों ने 02 कि मी दौड़ में जीतने के लिए खूब पसीना बहाया. नगर पंचायत के सभी 40 विद्यालयों के 39 सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. क्षेत्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक गायन और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर मरीजों के उपचार किए गए. 18 वर्ष आयु वर्ग दौड़ में बालिकाओं में चांदनी निषाद  प्रथम, रश्मि दूसरे और जिज्ञासा तीसरे स्थान पर रही.

Basti News: सामाजिक विज्ञान विषय के 224 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न यह भी पढ़ें: Basti News: सामाजिक विज्ञान विषय के 224 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


बालकों में शैलेश ने प्रथम स्थान पाकर बाजी अपने नाम कर लिया वहीं विशाल पाण्डेय दूसरे और आदर्श कुमार को  तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. समूह नृत्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाएं पहला स्थान पाने में कामयाब रहीं वहीं समूह गायन में शिव मोहर नाथ इंटर कालेज की बालिकाएं प्रथम स्थान पर रहीं.

Basti News: पुण्य तिथि पर याद किये गये अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां यह भी पढ़ें: Basti News: पुण्य तिथि पर याद किये गये अमर बलिदानी अशफाक उल्ला खां

एकल गायन में सेंट जेवियर्स विद्यालय पोखरनी के हर्ष प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल किया. इसी प्रकार एकल नृत्य में पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया चाई की दिव्या ने प्रथम, राम हरख छविराजी देवी विद्यालय खुटहन के शिवांशु ने द्वितीय और फलख ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मास्टर शिव और अश्वनी राज ने निर्णयक की भूमिका निभाया. पूर्व मेजर चंद्र शेखर शुक्ल, सभासद राजेश पाण्डेय, राम सजन यादव, संजय सोनकर, वीरेन्द्र कुमार, दिनेश चौरसिया, राजकुमार चौधरी, तुलसी राम,अखिलेश यादव, विजय साहनी, विजय जायसवाल, नियाज अहमद, सत्यराम निषाद, बिन्दू लाल, संदीप कुमार, जगदीश पांडेय, मोहंती दूबे, प्रेम प्रकाश चौधरी,राकेश पाण्डेय, श्रुति अग्रहरि, शतीश मिश्रा, मोनू पाण्डेय, बिपिन पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

बस्ती में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका यह भी पढ़ें: बस्ती में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है