बस्ती में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

Basti News

बस्ती में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
बस्ती में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, BJP कार्यालय घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

गुरूवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस   जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन किया. कडाके की ठंड, शीतलहर के बीच कांग्रेस नेता शास्त्री चौक पर एकत्र हुये और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय घेर कर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से सरकार   विरोधी नारा लगाते हुये आगे बढे. भारी पुलिस बल ने कांग्रेस नेताओं को शास्त्री चौक पर ही रोक लेने का प्रयास किया किन्तु कांग्रेस नेता दीवानी कचहरी गेट के निकट तक पहुंचे जहां से उन्हें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक नहीं जाने दिया गया.

uttar pradesh news  (6)
बस्ती में कड़ाके की ठंड के बीच BJP सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता


कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ई.डी., सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर लोकतंत्र को तानाशाही की ओर ले जा रही है किन्तु कांग्रेस इसे पूरा नहीं होने देगी. कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किलार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही समूची कांग्रेस वोट चोर गद्दी-छोड़, ई.डी., सीबीआई के दुरूपयोंग का संदेश गांव- गांव तक पहुंचा रही है. नेशनल हेरल्ड मामले में जिस प्रकार से श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही अनेक नेताओं को फर्जी मनगढन्त मामलों में फंसाने का दुष्चक्र रचा गया. आदलत के आदेश ने सिद्ध कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.


पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, अनिल भारती, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, शौकत अली नन्हू, संदीप श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, डा. आलोक रंजन, बाबूराम सिंह, नर्वदेश्वर शुक्ल, लक्ष्मी यादव, डा. शीला शर्मा आदि ने कहा कि भाजपा देश के संस्थानों पर कब्जा जमाकर लोकतंत्र का गला घोट रही है. कहा कि नेशनल हेरल्ड मामले में जिस प्रकार से फैसला आया है उससे सिद्ध हो चुका है कि सरकार कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं को फर्जी मामलों में फंसा रही है. कहा कि देश की जनता परेशान है, डालर के मुकाबले रूपया लगातार गिर रहा है किन्तु भाजपा उपलब्धियों का ढोल पीट रही है. जनता अब सब समझ चुकी है. भाजपा के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे.  

बस्ती सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक यह भी पढ़ें: बस्ती सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक


वोट चोर गद्दी-छोड़, ईडी, सीबीआई के दुरूपयोग आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा किये गये आन्दोलन में मुख्य रूप से गिरजेश पाल, रामधीरज चौधरी, अमर बहादुर शुक्ल, शेर मोहम्मद, सुधीर यादव, आलोक तिवारी, दूधनाथ पटेल, रविन्द्र सिंह, डीएन शास्त्री, राहुल चौधरी, राम बचन भारती, अतीउल्ला सिद्दीकी चन्द्रशेखर वर्मा, विनय तिवारी, अनूप पाठक, सलाहुद्दीन, मो. अशरफ अली, सुनील पाण्डेय, जगदीश शर्मा, राम पूरन चौधरी, राम बहादुर सिंह, अफजल हुसेन, यशराज के.के., प्रताप नरायन मिश्र, वृजभान कन्नौजिया,  उमेश उपाध्याय, राजकपूर, अजय सिंह, साधू पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, प्रशान्त पाठक, विश्वजीत, शुभम गांधी, विशाल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, शंकर यादव, निशान्त श्रीवास्तव, राजेन्द्र विक्रम, जय प्रकाश चौबे, दुर्गेश चौधरी, बसन्त चौधरी, विष्णुमणि त्रिपाठी, मनीष दूबे, शोभित चौधरी, फकरूद्दीन खान के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे.  

बस्ती में शिक्षा मित्रों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण व मानदेय समय पर देने का आश्वासन यह भी पढ़ें: बस्ती में शिक्षा मित्रों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, स्थानांतरण व मानदेय समय पर देने का आश्वासन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है