देवरिया में किसान दिवस, DM ने धान खरीद और बिजली विभाग को लेकर दिए अहम आदेश
Deoria News
बैठक में बिजली और सिंचाई से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए कि हर किसान दिवस में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिवार्य रूप से मौजूद रहें. अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा. यही निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों के लिए भी दिए गए.
जिला कृषि अधिकारी ने पिछली किसान दिवस बैठक में मिली शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी और कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. उद्यान विभाग ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत आम, अमरूद, केला जैसी फसलों पर अनुदान मिलता है और टमाटर, मिर्च, कद्दू, करेला जैसे सब्जी बीज निःशुल्क दिए जाते हैं. इसके लिए किसानों का विभाग में पंजीकरण जरूरी है.
विद्युत विभाग ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना चल रही है. 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज सहित 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पंजीकरण के लिए नजदीकी केंद्र से संपर्क किया जा सकता है.
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद में अंश निर्धारण की समस्या का समाधान कर लिया गया है और अब लेखपाल पोर्टल से ही संशोधन किया जा सकेगा. किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, नलकूप, भूमि संरक्षण, गन्ना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, किसान यूनियन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है