देवरिया में किसान दिवस, DM ने धान खरीद और बिजली विभाग को लेकर दिए अहम आदेश

Deoria News

देवरिया में किसान दिवस, DM ने धान खरीद और बिजली विभाग को लेकर दिए अहम आदेश
देवरिया में किसान दिवस, DM ने धान खरीद और बिजली विभाग को लेकर दिए अहम आदेश

देवरिया के विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता दिव्या मित्तल ने की. इस दौरान धान खरीद से जुड़ी दिक्कतों को लेकर किसानों, किसान संगठनों और अधिकारियों से चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन समस्याओं के समाधान के लिए 19 दिसंबर को फिर से बैठक की जाए. इसके लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को राइस मिलर्स को भी बैठक में बुलाने को कहा गया.

बैठक में बिजली और सिंचाई से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए गए कि हर किसान दिवस में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अनिवार्य रूप से मौजूद रहें. अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा. यही निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों के लिए भी दिए गए.

जिला कृषि अधिकारी ने पिछली किसान दिवस बैठक में मिली शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी और कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. उद्यान विभाग ने बताया कि एकीकृत बागवानी मिशन के तहत आम, अमरूद, केला जैसी फसलों पर अनुदान मिलता है और टमाटर, मिर्च, कद्दू, करेला जैसे सब्जी बीज निःशुल्क दिए जाते हैं. इसके लिए किसानों का विभाग में पंजीकरण जरूरी है.

Uttar Pradesh Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा यूपी, कई जिलों में शून्य दृश्यता यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा यूपी, कई जिलों में शून्य दृश्यता

विद्युत विभाग ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना चल रही है. 31 दिसंबर 2025 तक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज सहित 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. पंजीकरण के लिए नजदीकी केंद्र से संपर्क किया जा सकता है.

UP Weather Today: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, इटावा सबसे ठंडा, जानें अपने जिले का हाल यह भी पढ़ें: UP Weather Today: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, इटावा सबसे ठंडा, जानें अपने जिले का हाल

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान खरीद में अंश निर्धारण की समस्या का समाधान कर लिया गया है और अब लेखपाल पोर्टल से ही संशोधन किया जा सकेगा. किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी, कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, नलकूप, भूमि संरक्षण, गन्ना विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, किसान यूनियन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.

अयोध्या में बिना फिटनेस और परमिट वाले वाहनों पर सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें: अयोध्या में बिना फिटनेस और परमिट वाले वाहनों पर सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है