Banks में 6 नहीं अब सिर्फ 5 दिन होगा काम! 2 दिन होगा वीक ऑफ? सिर्फ यहां अटका है फैसला
Banks Holiday In India

Leading Hindi News Website
On
Bank Holiday In India: भारतीय बैंकों में अब हफ्ते 6 दिन की बजाय पांच दिन ही काम होंगे. सब कुछ ठीक रहा तो इस साल में यह नियम लागू हो जाएंगे. ऐसा होगा तक बैंक हर हफ्ते के शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. लंबे समय से बैंक कर्मचारी दो छुट्टियों की मांग कर रहे हैं.इस सदंर्भ में आखिरी निर्णय भारत सरकार को की करना है.
भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी संगठनों के बीच पहले ही एक समझौते पर दस्तखत हो चुका है. सिर्फ सरकार की मंजूरी बाकी है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक अनुमति मिल सकती है. कई बैंक संगठन लंबे समय में सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की मांग कर रहे हैं.
बैंक के कर्मचारी संगठनों की ओर से केंद्र सरकार को यह आश्वासन भी दिया गया है कि दो छुट्टियां होने से काम और ग्राहकों की सेवा पर असर नहीं पड़ने दिया जाएगा. ऐसा होता है तो न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी बैंकों में भी दो दिन की छुट्टी का प्रावधान होगा.
Banks Associations ने छुट्टी पर क्या कहा?
बीते दिनों अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने एक प्रेस बयान में कहा था कि भारतीय बैंक संघ और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ के बीच चर्चा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसका समापन 8 मार्च, 2024 को 9वें संयुक्त नोट पर हस्ताक्षर के साथ हुआ.
बीते दिनों अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ ने एक प्रेस बयान में कहा था कि भारतीय बैंक संघ और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ के बीच चर्चा सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसका समापन 8 मार्च, 2024 को 9वें संयुक्त नोट पर हस्ताक्षर के साथ हुआ.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “संयुक्त नोट सरकार की अधिसूचना लंबित होने तक सभी शनिवारों को छुट्टियों के रूप में मान्यता देता है. संशोधित कार्य घंटे सरकार द्वारा अधिसूचना के बाद प्रभावी होंगे.
On
ताजा खबरें
About The Author
