यूपी पुलिस भर्ती: उम्र सीमा बढ़ाने की उठी मांग, बीजेपी नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’ ने कहा है कि सिपाही भर्ती - 2026 में जहां आरक्षित वर्ग की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 22 वर्ष ( आरक्षण नियमावली के तहत् ) निर्धारित है।
परन्तु सिपाही भर्ती अंतर्गत आने वाले कुछ पदों पर भर्ती कोरोना व अन्य कारणों से पिछले कई साल से लंबित है जिसके मद्देनजर सामान्य वर्ग को भी आयु सीमा में रियायत मिलनी चाहिए। उन्होंने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के संग न्यायोचित फैसला लेते हुए तय आयु सीमा 18-25 वर्ष करने पर विचार करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है