यूपी पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन 11 जनवरी से, 18 को होगा मतदान
इस निर्णय से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराकर पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने का आग्रह किया गया है. बताया कि सोमवार को संघ पदाधिकारियों के ण्क प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा.
डीएम को दिये पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व से तथ्यों को छिपाकर कुछ लोग बिना चुनाव स्वंय पदाधिकारी बन गये हैं इससे उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों और ब्लाक अध्यक्षों सहित सफाई कर्मचारियों में रोष है, इस कारण से अधिवेशन, चुनाव और मतदान के द्वारा पदाधिकारियों का चयन कराया जायेगा.
संघ के मंत्री मनोज कुमार चौहान ने बताया कि अधिवेशन की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिये संघ के सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्रियांे और सम्बंधित अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है.
डीएम को पत्र देने के दौरान मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष पेशकार, संगठन मंत्री राम कृपाल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमंगल पाण्डेय के साथ ही अनेक सफाईकर्मी शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है