Extra Pension Rules 2025: अब 80 की उम्र के बाद दोगुनी हो जाएगी पेंशन! जानें नया सरकारी नियम

Extra Pension Rules 2025: 80 की उम्र के बाद पेंशन दोगुनी होगी

Extra Pension Rules 2025: अब 80 की उम्र के बाद दोगुनी हो जाएगी पेंशन! जानें नया सरकारी नियम
Uttar Pradesh News

केंद्र सरकार ने पेंशन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। अब सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त पेंशन (Extra Pension) देने का फैसला किया है। सरकार ने इस बारे में संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश भी भेज दिए हैं। हालांकि, इस एक्स्ट्रा पेंशन के लिए उम्र से जुड़ा एक नया नियम भी लागू किया गया है। इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा और उन्हें रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पेंशन मिल सकेगी।

रिटायरमेंट के बाद ऐसे मिलेगा फायदा

जब कोई केंद्रीय कर्मचारी रिटायर होता है, तो उसे तय नियमों के अनुसार पेंशन मिलती है। अब सरकार ने तय किया है कि रिटायर कर्मचारियों को 80 साल की उम्र पूरी होने पर एक्स्ट्रा पेंशन भी दी जाएगी। जिस महीने कर्मचारी की उम्र 80 साल होगी, उसी महीने की पहली तारीख से उसे यह अतिरिक्त पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शहर का बढ़ेगा दायरा, जुड़ेंगे 26 गाँव

भत्ते के रूप में मिलेगा फायदा

यह एक्स्ट्रा पेंशन भत्ते के रूप में दी जाएगी। हर 5 साल बाद उम्र के हिसाब से यह भत्ता और बढ़ा दिया जाएगा। इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। यानी रिटायरमेंट के बाद 80 साल की उम्र पूरी करने पर केंद्रीय कर्मचारियों को अनुकंपा भत्ते (Compassionate Allowance) के रूप में यह अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP Link Expressway: बुंदेलखंड में 1300 करोड़ की नई सड़क क्रांति, 63 गांवों की बदलेगी किस्मत!


एक्स्ट्रा पेंशन पाने का ये है नियम

सरकार की नई अधिसूचना के अनुसार, 80 से 85 साल की उम्र वाले पेंशनर्स को उनकी मौजूदा बेसिक पेंशन पर 20% अतिरिक्त पेंशन दी जाएगी।
जैसे अगर किसी रिटायर्ड कर्मचारी को 20,000 रुपये पेंशन मिलती है, तो उसे 4,000 रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे। इस तरह उसकी कुल पेंशन 24,000 रुपये प्रति माह हो जाएगी। यह अधिसूचना केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) द्वारा जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: SCSS vs FD: सीनियर सिटीज़न के लिए कौन सा निवेश बेहतर? जानें ब्याज दर, टैक्स लाभ और पूरी तुलना!

हर 5 साल में ऐसे बढ़ेगी एक्स्ट्रा पेंशन

सरकार ने एक्स्ट्रा पेंशन बढ़ाने का एक तय सिस्टम बनाया है। जैसे ही पेंशनर्स की उम्र 85 साल होती है, उन्हें उनकी मूल पेंशन का 30% अतिरिक्त राशि मिलनी शुरू हो जाती है। इसके बाद जब उनकी उम्र 90 साल पूरी होती है, तो यह अतिरिक्त पेंशन बढ़कर बेसिक पेंशन के 40% हो जाती है।

यह भी पढ़ें: यूपी से बिहार का सफर होगा आसान, फोरलेन की मंजूरी

उम्र बढ़ने के साथ यह फायदा भी बढ़ता है। जब पेंशनधारक 95 साल के हो जाते हैं, तो उन्हें उनकी बेसिक पेंशन का 50% एक्स्ट्रा पेंशन के रूप में दिया जाता है। सबसे ज्यादा लाभ उन्हें मिलता है जो 100 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं। ऐसे सुपर सीनियर पेंशनर्स को उनकी मूल पेंशन का 100% अतिरिक्त राशि के रूप में मिलती है। यानी उनकी कुल पेंशन दोगुनी हो जाती है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, करोड़ों रुपए से बदलेगी तस्वीर


100 साल की उम्र पर मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

जो पेंशनर्स 100 साल की उम्र पूरी करेंगे, उन्हें उनकी मूल पेंशन के बराबर पूरी राशि एक्स्ट्रा पेंशन के रूप में मिलना शुरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि अगर किसी को 20,000 रुपये पेंशन मिल रही है, तो 100 साल की उम्र के बाद उसे कुल 40,000 रुपये महीना मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के यह बस अड्डे होंगे हाईटेक, यात्रियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

ऐसे पेंशनर्स को 'सुपर सीनियर पेंशनर्स' कहा जाएगा। उन्हें यह लाभ सेंट्रल सिविल सर्विस (पेंशन) नियम 1972 के तहत नियम 49(2-ए) के अनुसार अनुकंपा भत्ते (Compassionate Allowance) के रूप में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय, गोरखपुर-कुशीनगर के 164 गांव आएंगे रास्ते में

On

About The Author