यूपी में एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय, गोरखपुर-कुशीनगर के 164 गांव आएंगे रास्ते में

यूपी में एक्सप्रेसवे का नया एलाइनमेंट तय, गोरखपुर-कुशीनगर के 164 गांव आएंगे रास्ते में
Uttar Pradesh News

यूपी में एक्सप्रेसवे नेटवर्क का विस्तार जोरों शोरों से किया जा रहा है. जिसमें चल रहा नया प्रोजेक्ट प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत तैयारी की जा रही है. इस दौरान प्रदेश को अब एक्सप्रेसवे स्टेट बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है मौजूदा प्रोजेक्ट के संचालन से लेकर नए लिंक एक्सप्रेसवे की मंजूरी तथा बड़े-बड़े बुनियादी ढांचा नेटवर्क का निर्माण शामिल किया गया है.

अब एक्सप्रेसवे स्टेट बनाने की दिशा में कार्य

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे अब गोरखपुर और कुशीनगर के 164 गांव से होकर गुजर रहा है जिसमें 10 महीने पहले तक हुए सर्वे कार्य देवरिया भी इसमें शामिल हो गया था अब उसके बाद एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट तय कर लिया गया है जिसमें यह तय किया गया है कि गोरखपुर मंडल में किन-किन गांव से गुजरते हुए एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा जबकि बिहार में या प्रावधान पहले से ही पूरी किया जा चुका है इसमें लगभग लगभग 525.590 किलोमीटर एक्सप्रेसवे में 86.600 किलोमीटर लंबाई गोरखपुर और कुशीनगर में तय की गई है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

बीते साल 2022 में सर्वे का काम गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से प्रारंभ करने का एलाइनमेंट किया गया था बीते अगस्त 2024 तक एक्सप्रेसवे गोरखपुर कुशीनगर देवरिया मार्ग होते हुए एक्सप्रेस बनाने की योजना बनाई गई थी जिसमें अब गोरखपुर मंडल में 112 किलोमीटर लंबाई नापी गई थी एलाइनमेंट कमेटी ने दूरी कम करने के लिए निर्माणाधीन जगदीशपुर जंगल कौड़िया फोरलेन से एक्सप्रेसवे प्रारंभ करने का सर्वे जब कराया गया तो 26.600 किलोमीटर दूरी कम की गई है 2 महीने पहले ही गोरखपुर और कुशीनगर मार्ग होते हुए एक्सप्रेसवे का निर्माण तय किया गया था अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जिला प्रशासन ने राजस्व नक्शा भी मांगा है. जिसमें जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आसानी से प्रारंभ हो सके.

यह भी पढ़ें: यूपी से बिहार का सफर होगा आसान, फोरलेन की मंजूरी

औद्योगिक हब्स और लॉजिस्टिक विवरण

इस योजना को लेकर गोरखपुर शहर में तहसील सदर में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 8 किलोमीटर तय की गई है कुशीनगर और लखनऊ हाईवे से निर्माणाधीन जगदीशपुर जंगल कौड़िया फोरलेन पर एक्सप्रेसवे का काम प्रारंभ हो चुका है नया एक्सप्रेसवे हाईवे से करीब करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित सारंडा गांव से प्रारंभ किया जाएगा अब गोरखपुर शहर में 23 राजस्व गांव और कुशीनगर के कसया, तमकुहीराज, हाटा तहसील के करीब करीब 141 गांव होते हुए एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला आवे लिया गया है जिसमें अब गाटे को तय किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेंगी तीन ट्रेनें, देखें समय

एक्सप्रेसवे में राजस्व गांव के एलाइनमेंट का प्रावधान के बाद ही अब सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करवा लिया जाएगा अब उसके बाद आधार पर 3D सर्वे किया जाएगा जिसमें रिपोर्ट की तैयारी की जा रही है कितने किसानों की कितनी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा इसमें गाटा संख्या तथा रकबा तय किया जाएगा फिर उसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इसी बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के प्राधिकरण के पीडी ललित प्रताप पाल ने कहा है कि गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट अब तय कर लिया गया है जिसमें गोरखपुर और कुशीनगर जिले से मार्ग होते हुए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य करवाया जाएगा जिला प्रशासन से संबंधित गांव का राजस्व नक्शा भी मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, करोड़ों रुपए से बदलेगी तस्वीर

On

About The Author