उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, करोड़ों रुपए से बदलेगी तस्वीर
-(1).png)
यूपी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं इसमें चाहे वह धार्मिक नगरी या फिर औद्योगिक क्षेत्र हो इन सभी परियोजनाओं से परिसंचरण सुधरेगा अब हादसों में कमी आएगी तथा आर्थिक गतिविधियों को आसानी से गति मिल पाएगी इन योजनाओं का समयबद्ध तथा पारदर्शी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा.
औद्योगिक और लॉजिस्टिक क्षेत्र की कनेक्टिविटी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में ऊंचाहार खरौली संपर्क क्षेत्र से लगभग डेढ़ सौ गांव की 80000 आबादी में फतेहपुर जनपद के व्यापारियों का आवागमन आए दिन लगातार होता रहता है मरम्मत का अभाव में सड़क टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे में पूरी तरीके से यह बदल चुका है. इसी बीच ग्रामीणों की मांग पर विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर ठीक से मरम्मत कराए जाने का मामला सदन में बखूबी से उठाया था लेकिन अब लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब करीब 10 करोड रुपए की लागत से निर्माण की मंजूरी दी जा चुकी है.
शुक्रवार के दिन खरौली गांव के निकट निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. इस दौरान पूरे तीर खरौली गांव नदी पर पक्का पुल निर्माण हो जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों के अलावा फतेहपुर जिले से भी हजारों की संख्या में लोग खोजनपुर पर स्थित सब्जी मंडी में व्यापार करने आए दिन आते रहते हैं लगभग लगभग एक दशक से मरम्मत के अभाव में या सड़क टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे में एक भयानक और डरावना रूप ले लिया है जिसकी वजह से स्थानीय लोग आवा खबर में बड़े परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सड़क कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार
इस समस्या को लेकर सड़क के गढ़ों में जल भराव होने की वजह से हर दिन राहगीर गिरकर जख्मी हो रहे हैं यह नहीं सिंगल रोड होने से छोटे-बड़े वाहनों को 35 किलोमीटर घूम कर डलमऊ होकर आना जाना पड़ता रहता है. इस दौरान सड़क चौड़ीकरण होने से स्थानीय लोगों को बेहतर आराम मिल पाएगा लोक का निर्माण विभाग टीम खंड एक की अवर अभियंता किरन ने कहां है कि सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई का कार्य तीव्र गति से प्रारंभ करवा दिया गया है.
अब बरसात समाप्त होते ही डामरीकरण प्रारंभ होगा. इसी बीच प्रदेश सरकार ने सड़क कनेक्टिविटी सुधार को एक बहुआयामी दृष्टिकोण से लिया है जिसमें औद्योगिक के रास्तों और शहरी यातायात राजमार्ग चौड़ाई तथा एक्सप्रेसवे विस्तार को शामिल किया गया है कार्यों को तेजी से करने के लिए समय का निर्धारण आवश्यक रूप से कर लिया गया है यह पहल प्रदेश को आर्थिक विकास से बेहतर निवेश तथा यातायात सुगमता की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है.