अयोध्या में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम

यूपी में राज्य सरकार ने हर एक विधानसभा क्षेत्र में एक मिनी सपोर्ट स्टेडियम तथा हर मंडल में एक आधुनिक स्पोर्ट कॉलेज से बनाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया है इन स्पोर्ट कॉलेज को इंटरनेशनल तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इन्हें सपोर्ट यूनिवर्सिटी से कनेक्ट किया जाएगा.
अयोध्या धाम में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या रामनगरी शहर में अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में क्रीड़ा परिषद की एक महत्वपूर्ण मीटिंग कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. इस दौरान इसमें छात्रों के खेल कूद की गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में स्टेडियम और ट्रैक तथा खेलकूद सुविधाओं को विकसित करने के लिए इस मीटिंग में प्रस्ताव रखा गया है इस दौरान इसमें क्रीड़ा परिषद ने मंजूरी देने के लिए आश्वासन दिया है.
क्रीडा परिषद के सचिव डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह ने कहा है कि स्टेडियम निर्माण में वीवी खेलकूद की गतिविधियों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया जाएगा. उसके बाद इन्होंने आगे बताया है कि विश्वविद्यालय परिसर में खेलकूद कार्यक्रमों के लिए कोई खेल का मैदान की व्यवस्था नहीं है जबकि विश्वविद्यालय परिसर में शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कई पाठ्यक्रम संचालित सफलतापूर्वक किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा है कि अंतर महाविद्यालयी/विश्वविद्यालयी खेलों के लिए विश्वविद्यालय को जिला सपोर्ट स्टेडियम पर आए दिन निर्भर रहना पड़ता है और कभी-कभी तो वहां भी स्थान सही समय पर नहीं मिल पाता है.
योगी सरकार का महालक्ष्य
इस योजना के अंतर्गत नवीन परिसर में प्रस्तावित 400 मीटर ट्रैक का स्टेडियम इसमें इनडोर आउटडोर खेलों के साथ-साथ बैडमिंटन, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल तमाम जैसे खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी आगे बताया गया है कि प्रस्तावित स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने की सुविधा के साथ-साथ खेलों को देखने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा. अब इस बैठक में कुलदीप डॉक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रस्तावित स्टेडियम का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो जिसको लेकर भविष्य में भी खेलों की जरूरत आवश्यक रूप से पूरी हो सके.
किसी भी उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि छात्रों की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं रहेगी अपितु अब कक्षाएं निर्माण की जाएगी पढ़ाई को रोचक बनाया जाएगा क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा मजेदार गतिविधियां भी इन छात्रों द्वारा कराई जाएंगे जिसे खास तौर पर बच्चों के सम्मान में विकास के लिए इस योजना को व्यापक स्तर पर करवाया जा रहा है. इस दौरान स्कूलों में खेल, रचनात्मक, कला गतिविधियों तथा मानसिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है इसमें बच्चों को न सिर्फ शैक्षणिक विकास होगा अपितु आत्मविश्वास, टीमवर्क तथा सोचने समझने की क्षमता में भी वृद्धि होगी.