यूपी में कई पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, बस्ती, गोरखपुर, प्रयागराज में बदले गए ये अफसर
UP Police Transfer News
UP Police News: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े स्तर पर शनिवार को तबादले हुए हैं. मुख्यालय ने सात पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. पीएसी,गोरखपुर में तैनात संजय सिंह को बस्ती,गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर,डीजीपी मुख्यालय के चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद,दरवेश कुमार को सिद्धार्थनगर से गोरखपुर,गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) का जिम्मा दिया गया है.
इससे पहले लखनऊ में पुलिस उपायुक्त लखनऊ केशव कुमार को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, पुलिस उपायुक्त लखनऊ राम नयम सिंह को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह को पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा में नई तैनाती दी गई है. साथ ही महेंद्र पाल सिंह एसपी क्राइम और शिवाजी एसपी तकनीकी सेवाएं नियुक्त किए गए थे.