बस्ती से इस रूट पर यह गाड़िया 14 तक नहीं कर पायेंगी सफर
![बस्ती से इस रूट पर यह गाड़िया 14 तक नहीं कर पायेंगी सफर](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/basti-news-(1).png)
राम मंदिर खुलने का समय आज से बदल गया है। राममंदिर में बृहस्पतिवार से दर्शन की नई समय सारिणी लागू हो गई है, दर्शन सुबह छह बजे से शुरू होना था लेकिन दर्शन के लिए रामजन्मभूमि पथ पर सुबह 4ः30 बजे से ही कतार लग गई थी।
पैदल यात्रियों को मिलेगा प्रवेश
श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की विशेष व्यवस्था
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक बार फिर फोरलेन पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इस बार बृहस्पतिवार की रात 11 से 14 फरवरी को रात 11 बजे तक के लिए डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों का आवागमन फोरलेन पर जारी रहेगा। सीओ यातायात सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व की तरह वाहनों को कलवारी टांडा मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। छावनी में राम जानकी मां के अलावा अन्य मार्गाे से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। भीड़ को संभालने के लिए तीन स्तरीय क्राउड कंट्रोल प्लान लागू किया गया है। श्रद्धालुओं को रामपथ पर केवल पैदल चलने की अनुमति है, वाहनों का प्रवेश वर्जित है। भीड़ बढ़ने पर धर्मपथ को होल्डिंग एरिया के रूप में उपयोग किया जाएगा। प्रशासन ने मुख्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं को पंचकोसी परिक्रमा मार्ग से डायवर्ट कर विभिन्न मार्गों से प्रवेश दिलाया जा रहा है। हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।