यूपी में इन रूट की रेल लाइन को मंजूरी, किसानों को होगा फायदा !

यूपी में इन रूट की रेल लाइन को मंजूरी, किसानों को होगा फायदा !
Railway News (1)

उत्तर प्रदेश के पांच जिलों को आपस में जोड़ने के लिए 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रदेश के लोग इस रेल लाइन का पिछले 5 वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अब जाकर इस शुरू किया गया है जिससे लोगों के चेहरों पर काफी खुशी नजर आ रही है।

UP में इन जिलों के बीच बिछाई जाएगी नई रेल पटरी

240 किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक के बाद इलाके में यातायात आसान होने के साथ-साथ रोजगार और जमीनों की कीमतों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस योजना को 2024-25 तक पूरा होना था, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। संघर्ष समिति के संयोजक पंकज मिश्रा ने दिसंबर 2023 में काम शुरू करने की मांग को लेकर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर दूसरी बार सत्याग्रह किया। इससे उत्तरी रेलवे ने जमीन खरीदना शुरू किया। साथ ही, श्रावस्ती को रेल से जोड़ो संघर्ष समिति के संस्थापक और संयोजक पंकज देव मिश्रा ने कहा कि संघर्ष समिति ने पूरी कोशिश की है कि जिले में एक नई रेल लाइन बनाई जाए। जोड़ो संघर्ष समिति की कड़ी मेहनत रंग लाई हैं। रेलवे बोर्ड ने बहराइच, उतरौला, खलीलाबाद रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. इस परियोजना के तहत 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. बहराइच में भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र जारी कर दिया गया है, जबकि बलरामपुर में रेलवे लाइन बिछाने के लिए अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से बहराइच से खलीलाबाद वाया भिनगा, इकौना, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज में 240 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक को स्वीकृति मिली। साल 2018 में इसका सर्वे पूरा करवा कर 4940 करोड रुपए का बजट भी मंजूर किया गया। बता दे की तत्कालीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की तरफ से इस परियोजना का सिंहासन मार्च 2019 में किया गया। 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस फ्लाईओवर का काम शुरू, इस साल पूरा हो जाएगा काम

जनता को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

यह परियोजना 2014 में सर्वे के लिए मंजूरी प्राप्त कर चुकी थी और इस वर्ष बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर के 80 किलोमीटर रेल मार्ग के लिए 620 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। बलरामपुर के हंसुवाडोल गांव में पहला हाल्ट स्टेशन प्रस्तावित है, वहीं बहराइच और श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनाने की योजना है. बलरामपुर रेलवे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा और कई अन्य स्थानों पर भी स्टेशन और हाल्ट स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके तहत, रेलवे लाइन बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ी ज़मीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जबकि स्टेशनों के निर्माण के लिए 100 मीटर चौड़ी ज़मीन की आवश्यकता होगी। किसान अपनी फसलों की बोआई को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया उनके फसल के कटाई से पहले न शुरू हो जाए. इसके अलावा, इस रेल मार्ग के लिए कुल 32 नए रेलवे स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें छह स्टेशन नए बनाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश का श्रावस्ती जिला देश ऐसा पहला जिला है, जहां पर अब तक कोई रेलवे लाइन नहीं है। इसके अलावा जिले में कोई परिवहन निगम डिपो की मौजूद नहीं है। लेकिन बता दे की श्रावस्ती जिले में एयरपोर्ट की सुविधा मौजूद है। इस एयरपोर्ट से हफ्ते में 2 दिन राजधानी लखनऊ के लिए हवाई सेवाएं प्रदान की जाती है। 240 किलोमीटर रेलवे लाइन के बिछाने के बाद श्रावस्ती जिले को रेल लाइन की बड़ी सौगात मिल जाएगी। जिले की जनता को बेहतर यातायात कनेक्टिविटी के साथ-साथ रेलवे के बेहतरीन सफर का आनंद ले सकेंगे। इस रेलवे ट्रैक से पूर्वांचल के सैकड़ो गांव की तकरीर बदलने वाली है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन

 

यह भी पढ़ें: यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में 100 करोड़ रुपए से बनेगा आधुनिक बस टर्मिनल
बस्ती में पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ भड़की सरदार सेना, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
यूपी के इस जिले में मील रहा मिलावटी हल्दी, घी और नमकीन, इन 4 ब्रांड के सामान होंगे वापस
यूपी में इन रूट की रेल लाइन को मंजूरी, किसानों को होगा फायदा !
यूपी के इस जिले में बिना ड्राइवर के चली मेट्रो, एक ही ट्रैक पर आई आमने सामने
यूपी में बन रहे इस नये रेलवे रूट पर होंगे यह 16 स्टेशन
Aaj Ka Rashifal 7 February 2025: कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, वृश्चिक,मेष, तुला, मकर, वृषभ, कन्या, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा