बस्ती में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक का मामला: अभी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई!

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रिवाल्वर लेकर पहुंचने के मामले में अभी कइयों पर गाज गिर सकती है. मगर पुलिस अभी कार्रवाई करने में टालमटोल कर रही है. हालांकि एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के हिसाब से जिस व्यक्ति के नाम से रिवाल्वर का लाइसेंस बना है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
एसपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि बाकी तीन पुलिस कर्मी गैर जनपद से आए थे. उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित एसपी को पत्र भेजा गया है. बकौल एसपी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद एवं बाह्य जनपदों से राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल की नामवार ड्यूटी लगाई गई थी.
कार्यक्रम से 45 मिनट पूर्व एक युवक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर भीतर पहुंच गया. हालांकि मौके पर मौजूद सिद्धार्थनगर जिले के क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद्र पांडेय ने उसे रोककर तत्काल गेट से बाहर कर पूछताछ की. प्रकरण में पाया गया कि प्रेक्षागृह के गेट व वीवीआईपी प्रवेश द्वार पर चेकिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों ने लापरवाही बरती. जिसमें एसआई विन्ध्याचल थाना मुंडेरवा, एसआई हरिराय थाना रुधौली के अलावा कलवारी थाने पर तैनात रहे मुख्य आरक्षी शिवधनी व राम प्रकाश शामिल थे.
दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई. बाकी दो पुलिस कर्मी सिद्धार्थनगर और एक संतकबीरनगर से संबंधित है.