Flood In Basti: बस्ती में बाढ़ के बीच धरमूपुर बंधे का निरीक्षण

Flood In Basti: बस्ती में बाढ़ के बीच धरमूपुर बंधे का निरीक्षण
बांध का निरीक्षण Baati News]

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शासन द्वारा नामित पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव शाहिद मंजर अब्बास रिजवी ने आज दुबौलिया विकास खण्ड में धरमूपुर मुस्तकहम में बंधे का निरीक्षण किया, बाढ़ चौकी देखा तथा कटरिया जाकर विभिन्न गॉवो के बाढ़ पीड़ितो को राशन सामाग्री का वितरण किया. वहॉ ग्रामीणो ने उनसे सुबिखाबाबू गॉव को जाने वाली सड़क बनवाये जाने की मांग किया. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, एसडीएम हर्रैया सुखवीर सिंह तथा अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड दिनेश कुमार उपस्थित रहे.

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा जिले में विकास कार्यो की स्थिति की समीक्षा एवं अनुश्रवण के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नामित किया गया है. इस क्रम में पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव जिले में आये है. सर्किट हाउस में उन्होंने अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा किया. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बाढ़ से कुल 102 गॉव प्रभावित है. इसमें से 08 गॉव मैरूण्ड है. लगभग 6069 आबादी प्रभावित है. कुल 36 नावे लगायी गयी है. 16 बाढ़ चौकिया स्थापित है, जहां तीन शिफ्ट में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी है. बाढ़ शरणालय भी 30 बनाये गये है.

यह भी पढ़ें: यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच

एडीएम ने बताया कि बाढ़ से अभी तक कोई जन हानि या पशु हानि नही हुयी है. कुल 4924 हेक्टेयर क्षेत्रफल बाढ़ से प्रभावित हुआ है. 3874 परिवारों को क्लोरीन टेबलट, 825 को ओआरएस घोल वितरित किया गया है. बाढ़ क्षेत्र में कोरोना का कोई सक्रिय केस नही है तथा विभिन्न बीमारियों से 264 लोगों का उपचार किया गया है. तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप ने बताया कि सुबिखाबाबू में 73 आई एहतमाफी में 32 तथा मुस्तकहम में 06 लोगों को राहत सामाग्री का वितरण किया गया है. राहत सामाग्री में 10 किग्रा0 आटा-चावल, सोयाबीन, आलू, मसाल, रिफाइण्ड तेल, भूना चना, अरहर की दाल, विस्किट, गुड आदि दिया जा रहा है.

Read the below advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन

अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड ने बताया कि जिले में कुल 08 संवेदनशील बंधे है और सभी सुरक्षित है. इनकी सतत् निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध, विक्रमजोत-धुसवॉ, काशीपुर-दुबौलिया, कटरियॉ-चॉदपुर, चॉदपुर-गौरा तटबंध, गौरा-सैफाबाद, सैफाबाद-कलवारी तथा कलवारी-रामपुर तटबंध की सतत् निगरानी की जा रही है. सभी तटबंध सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की चौखट तक पहुंचा बस्ती जिला पंचायत का विवाद! संजय और प्रमोद ने की मुलाकात

नोडल अधिकारी ने बंधे पर चिकित्सको को निर्देश दिया कि दवाओं का किट बनाकर और उसमें दवा का प्रयोग करने की विधि और समय लिखी हुयी पर्ची रखकर लोगों को वितरित करे ताकि वे सही तरीके से दवा का सेवन कर सकें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को त्वचा संक्रमण से उपचार के लिए लोशन, ओआरएस घोल, बुखार एंव डायरिया आदि का वितरण किया जा रहा था. पशु पालन विभाग द्वारा भी बाढ़ पीड़ितो को भूसा का वितरण किया गया है. विशेष सचिव महोदय ने सभी पीएचसी/सीएचसी पर सॉप काटने की दवा के उपलब्धता के बारे में जानकारी भी लिया. उन्होंने राहत सामाग्री में खाद्यान्न सब्जी आदि की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी स्वेता वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: Ayodhya में होटलों, धर्मशालाओं, होम स्टे के किरायों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, जानें- क्या कहा?

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक