लक्ष्मण पाण्डेय हत्याकाण्ड के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग, बबिता शुक्ल ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती . विशाल फाउन्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बबिता शुक्ला आचार्य ने बुधवार को आई.जी. बस्ती परिक्षेत्र को ज्ञापन देकर संत कबीर नगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के बौर व्यास निवासी भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय के हत्या मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के गिरफ्तारी की मांग किया है.
ज्ञापन देने के बाद डा. बबिता शुक्ला ने कहा कि आजकल सभी राजनीतिक दल ब्राह्मणोें को वोट बैंंक बनाने पर तुले हैं किन्तु लक्ष्मण पाण्डेय की हत्या पर सभी राजनीतिक दल मौन है. ब्राह्मण इन दिनों हाशिये पर हैं, उनकी घोर उपेक्षा हो रही है. मांग किया कि लक्ष्मण पाण्डेय हत्या काण्ड की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाय अन्यथा विशाल फाउन्डेशन आन्दोलन करने को विवश होगी.
आई.जी. को ज्ञापन देने वालों में प्रज्ञा शुक्ला, अशोक आचार्य, मनोज शुक्ल आदि शामिल रहे.