बस्ती में जमीनी विवाद में दबंगों ने पीटा, दोषियों के गिरफ्तारी की मांग
Leading Hindi News Website
On
2.jpg)
बुधवार को मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भिटहा निवासी परमात्मा प्रसाद चौधरी पुत्र जगराम, रमाकान्त, राम प्रसाद, मोहनलाल ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है जमीनी रंजिश में जबरिया बाग के नम्बर पर मिट्टी गिराने और मना करने पर गालियां देकर मारने पीटने वाले गांव के ही दीनानाथ, संदीप पुत्र दीनानाथ, राजकुमारी पत्नी दीनानाथ के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भिटहा निवासी परमात्मा प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस मामले में मुण्डेरवा पुलिस ने बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (3), 127 (2) के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है किन्तु गिरफ्तारी न होने से उनका मनोबल बढा हुआ है। उक्त लोग देख लेने की धमकियां दे रहे हैं। मांग किया कि दोषियों को गिरफ्तार कर उनके परिवार के जान माल और जमीन की सुरक्षा कराया जाय।
On