लालमणि के निधन पर शोक, दिया श्रद्धांजलि
बस्ती. सरदार पटेल स्मारक संस्थान की वर्चुअल बैठक गुरूवार को अध्यक्ष प्रेमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में संस्थान के सदस्य बक्सई निवासी ओम प्रकाश चौधरी, कुसौरा निवासी पारसनाथ, ओरीजोत निवासी राजमणि चौधरी, संस्थान के सहयोगी लालमणि प्रसाद के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
संस्थान के महामंत्री डॉ.. वी.के. वर्मा ने कहा कि इस कोरोना संकटकाल के दौरान संस्थान ने अपने प्रमुख सदस्यों को खो दिया. इसका दुःख सदैव रहेगा. इस मुश्किल भरे समय में हमें शारीरिक दूरी के साथ ही सामाजिक एकजुटता को बनाये रखना होगा.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शिवशरन चौधरी, डॉ.. आर.पी. वर्मा, विजय कुमार सिंह चौधरी एडवोकेट, ई. राजेन्द्र चौधरी, आर.के. सिंह पटेल, शीतला पटेल, भूपेन्द्र सिंह, इं. रघुनाथ पटेल, डॉ.. श्यामनरायन, रजनीश पटेल, विद्या सागर चौधरी, गिरजेश कुमार चौधरी, अवनीश वर्मा, प्रेमचन्द्र चौधरी पोरस आदि ने शोक व्यक्त किया है.