यूपी के इस जिले को मिलेगी पांचवीं Vande Bharat Express, एक साथ जुड़ेंगे तीन राज्य, जानें- रूट और टाइमिंग

varanasi to deoghar vande bharat

यूपी के इस जिले को मिलेगी पांचवीं Vande Bharat Express,  एक साथ जुड़ेंगे तीन राज्य, जानें- रूट और टाइमिंग
varanasi to deoghar vande bharat

Varanasi To Deoghar Vande bharat: वाराणसी को अब पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है, इससे वाराणसी के लोगों को और भी सुविधा प्राप्त हो सकती हैं. खबरों के मुताबिक, आने वाले 15 सितंबर को देवघर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित होकर वाराणसी आएगी. नार्दन रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई सूचना पर कैंट रेलवे स्टेशन मंत्रालय ने तैयारियां प्रारंभ करवा दी है. 

देवघर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर और वाराणसी को जोड़ने वाली पहली सीधी ट्रेन होगी. यह 451 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और किउल जंक्शन, नवादा, गया जंक्शन, सासाराम जंक्शन और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. ट्रेन सुबह 6 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे जसीडीह जंक्शन पहुंचेगी और दोपहर 2 बजे जसीडीह जंक्शन से वापस लौटेगी और रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेगी. टिकट की कीमतें एसी चेयर कार के लिए 1365 रुपये से लेकर एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2415 रुपये तक हैं. हिंदू तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए यह सेवा 2024 के सावन महीने से पहले शुरू होने की उम्मीद है.

सितंबर को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई जाएगी
आपको यह भी बता दे की आने वाले 15 सितंबर को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलवाई जाएगी, इनमें से पहली ट्रेन टाटानगर से भुवनेश्वर और दूसरी टाटानगर से पटना तक संचालित होगी. वाराणसी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी अच्छी ख़बर है, नई वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर को संचालित की जाएगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर संचालित किया जाएगा. भारत की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए कम समय में ज्यादा दूरी के सफर को आसानी से तय कर सकते हैं.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।