यूपी के इस जिले में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, नेपाल से बिहार बॉर्डर तक कर पाएंगे सफर

Gorakhpur News

यूपी के इस जिले में अब चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, नेपाल से बिहार बॉर्डर तक कर पाएंगे सफर
gorakhpur upsrtc news

Gorakhpur UPSRTC News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा गोरखपुर में एक बड़ा फैसला लिया गया है, अब इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर से वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक चलाई जाएगी. इसके अलावा इन बसों को अब ग्रामीण इलाकों में भी जोड़ा जाएगा, इसके अंतर्गत सोनौली, देवरिया, लार, पडरौनी और सिद्धार्थनगर जोड़े जाएंगे. 

अब यात्रियों के लिए सफर करना और भी आसान हो जाएगा क्योंकि यह इलेक्ट्रिक बसें एसी के साथ उपलब्ध होंगी. केवल प्राइवेट बसें ही एसी में मौजूद होती थी परंतु परिवहन निगम द्वारा सरकारी इलेक्ट्रिक बसों में ऐसी की सुविधा मौजूद रहेगी. गोरखपुर से वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक की यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह सड़के होंगी स्मार्ट, देखें रूट

आपको यह बता दें की गोरखपुर को 12 मीटर लंबी, 52 सीटर, 20 एसी इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त हो गई है. परिवहन निगम द्वारा दिए प्रस्ताव पर सरकार ने नई एसी बसों को हरी झंडी दिखा दी है. पहले चरण में गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के डिपो को 100 इलेक्ट्रिक बसें सौंपा गया है. खबरों के मुताबिक, आने वाले दिसंबर महीने तक सभी बसें जुड़े हुए डिपो को प्राप्त करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी: 51 जिलों में वज्रपात की आशंका, 10 जिलों में भारी बारिश – मौसम विभाग का अलर्ट जारी

On