Basti विकास प्राधिकरण ने जारी किया 217 गांवों का MAP, ये नए गांव BDA में शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Basti development authority

1- गणेशपुर
2-पुरैना
3-गढ़वल
4-बन्धुआ
5-महादेव
6-दुबौली
7-महमूदपुर
8-मझरिया
9-भटहा
10-बसहवा
11-आमगांव
12-बगही
13-दोढ़उपुर
14-कटया
15-दुबखरा
16-रिठिया
17-रानीपुर तप्पा दुबखरा
18-कुसमौर
19-महरीपुर
20-भुअर तप्पा दुबखरा
21-अमहट तप्पा दुबखरा
22-नावछ
23-संसारपुर
24-बराना
25-मेढ़
26-मूड़घाट
27-औसापुर
28- बराना
29-हवेली खास
30-धोड़ारेहार उर्फ गायघाट
31- रैपुरा जंगल
32- उसका
33- चमरौहा सियरापार
34-बरगदवा
35- हरदिया बुजुर्ग
36- डिड़ौहा
37-दामोदरपुर
38-रुधौली
39-पिकौरा तप्पा पड़िया
40-अरखाबारी
41-बसिया
42-भरौली
43-जमोहरा
44-बटेला
45-बनकसही
46-मंझरिया गंगाराम
47-खादी
48-भिटहा भिखारी
49-हटवा
50- लोहटी
51-कडरखास
52-जाफरजोत
53-दसौता
54-परसा जाफर
55- दरौली
56- मिश्रौलिया तप्पा कड़र
57-करमचूरा
58- बड़कुंइया
59-अरइल
60-खझवा
61-सबदेइया कला
62-सबदेइया खुर्द
63-रिठौली
64-हरैयाजप्ती
65-तेनुई तप्पा कड़र
66-झरकटिया
67-मंझरिया शुक्ल
68- मलिकपुरवा
69-मछिया तप्पा हवेली
70-बायपोखर
71-लखनौरा
72-जिगिना
73-अमौली
74-हथियागढ़
75-सोनारजात
76-महुडर
77-नरहरिया
78-घरसोहिया
79-बैरिया उर्फ बैरिहवा
80-परसा तकिया
81-छिहुलिया
82-गिदही खुर्द
83- मरवटिया समेत 217 गांव इस लिस्ट में हैं.
यहां देखें बस्ती विकास प्राधिकरण का नया मैप-
Read Below Advertisement

बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा जारी नक्शे में आवासीय कैटेगरी में आवासीय, निर्मित क्षेत्र, ग्रामीण आबादी, व्यावसायिक कैटेगरी में नगर केंद्र, उप नगर केंद्र, सामान्य व्यावसायिक केंद्र, थोक व्यापार केंद्र और वेयर होउसिंग शामिल है.
औद्योगिक क्षेत्र में लघु एवं सेवा उद्योग, विस्तृत एवं वृहद उद्योग, कार्यालय कैटेगरी में कार्यालय, जेल, पार्क एवं खुले स्थान कैटेगरी में पार्क एवं खुले स्थल (वर्तमान), पार्क एवं खुले स्थल, क्रीडांगन, हरित पट्टी, सार्वजनिक एवं अर्ध सार्वजनिक सुविधाएं कैटेगरी में सार्वजनिक एवं अर्ध सार्वजनिक सुविधाएं शामिल है.
उपयोगिता एवं सेवाएं कैटेगरी में दमकल केंद्र, पुलिस थाना, डाकघर, जलकल, सीवेज ट्रींटमेंट प्लान्ट, विद्युत स्टेशन, यातायात एवं परिवहन कैटेगरी में वर्तमान मार्ग, प्रस्तावित मार्ग, रेलवे संपत्ति, बस अड्डा, ट्रक अड्डा, ट्रांसपोर्ट नगर, और रेल लाइन शामिल है.
बस्ती महायोजना 2031 में कृषि एवं अन्य कैटेगरी में कृषि, हाइवे फैसेलिटी जोन,तालाब, जलाशय, नदी, नगर पालिका सीमा (प्रस्तावित), ग्राम सीमा, विकास क्षेत्र सीमा, शम्शान, कब्रिस्तान, घाट, यूपीसी़ा, कार्य क्षेत्र सीमा, फ्लड लाइन और बाढ़ प्रवण क्षेत्र को दर्शाया गया है.