यूपी के 3 जिलों से देहरादून के लिए चलेगी लग्जरी बस, जानें- रूट, किराया और टाइमिंग
Leading Hindi News Website
On
UP To Dehradun Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके अंतर्गत गोरखपुर से देहरादून तक लग्जरी बसें चलवाई जाएगी. गोरखपुर परिवहन निगम द्वारा 14 बसों की सूची विभाग में भिजवा दी गई है. इस साल के नवंबर तक नई बसें मिल जाने के पश्चात लोगों को ऐसी बसों की नई सुविधा प्राप्त होगी. फिलहाल, सरकार द्वारा उपलब्ध की हुई साधारण सरकारी बसें ही चल रही हैं परंतु नई एसी बसों के आ जाने के बाद सफर करने में और भी आसानी होगी.
close in 10 seconds