UP में टूटा रिकॉर्ड, अयोध्या में सबसे ज्यादा गिरा पारा, जानें अपने जिले का हाल, 16 औऱ 17 दिसंबर को पड़ सकती है और ठंड
UP Ka Mausam
Leading Hindi News Website
On
UP Weather Update: पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं शीतलहर भी चली. राज्य के सभी मण्डलों में दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. राज्य के झांसी मण्डल में दिन का तापमान सामान्य से अधिक (+1.6°C से +3.0°C) तथा शेष मण्डलों में सामान्य (-1.5°C से +1.5°C) रहा. शुक्रवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान उरई में 27.8°C दर्ज किया गया.
close in 10 seconds