मुख्यमंत्री योगी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, गोरखपुर में सामने आया अधिकारियों को कारनामों का चिट्ठा

मुख्यमंत्री योगी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, गोरखपुर में सामने आया अधिकारियों को कारनामों का चिट्ठा
yogi adityanath (4) (1)

उत्तरप्रदेश की डंबल इंजन की सरकार भू माफियो के खिलाफ सख्ती से पेश दिखाई दी है। अपराध और जमीन के मामलो में लगातार योगी सरकार ने अपने कमान से दुश्मनो पर तीर भेज रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में दूसरे की जमीन पर बुरी नज़र रखने वालों के बुरे दिन शुरू होने का संकेत दे दिया है। 

काले कारनामों का सारा चिठ्ठा सामने

close in 10 seconds

जनता दरबार में बुधवार को गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान उन्होंने अफसरों को कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं के साथ कोई नरमी दिखाने की जरूरत नहीं है उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजें। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को आश्वासन देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रक्रिया पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भू.माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने से सुरक्षा और विकास का वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश के लिए 40 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। अब प्रदेश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। डबल इंजन की सरकार ने साढ़े छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस को दंगा फैलाने का अवसर मत दो। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बबुआ बारह बजे तक सोता था। उसके गुर्गे प्रदेश लूटते थे। 

उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर

गरीब का राशन समाजवादी पार्टी के गुंडे हजम कर जाते थे। किसी गरीब को राशन नहीं मिलता था। जो जितना बड़ा गुंडा था। समाजवादी पार्टी में उसका स्वागत था। लेकिन हमारी सरकार का विजय रथ विकास लेकर आती है। सुरक्षा लेकर आती है। युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को आगे बढ़ती है। बिना भेदभाव के विकास के कार्यों को गांव और गरीब के घर तक पहुंचाने का कार्य करती है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के हर गरीब के घर पहुंचती हैं। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों पर बैठे लोगों तक पहुंचे और करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। जमीनी विवादों पर उन्होंने कहा कि पारिवारिक मामलों में पक्षों के बीच वार्ता कराई जाए और जरूरत पड़ने पर विधिक कार्रवाई की जाए। अवैध कब्जों के मामलों में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि जो लोग दूसरे की जमीन कब्जा कर उनका उत्पीड़न करते हैं उनके साथ कोई नरमी न बरती जाए। फरियाद सुनने के साथ ही सीएम ने वहां मौजूद अफसरों से कहा कि सभी फरियादियों के आवेदनों को गंभीरता से देखते हुए उसका समय से निस्तारण कराएं। कहा कि हर फरियाद के निस्तारण की तारीख सुनिश्चित करें। निस्तारण के साथ ही फरियादियों से उसका फीडबैक भी लें। सीएम ने फरियादियों से मिलकर कहा कि सरकार हर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 15 December 2024: कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, वृषभ, मीन, मेष, मिथुन, धनु, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
मुख्यमंत्री योगी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, गोरखपुर में सामने आया अधिकारियों को कारनामों का चिट्ठा
बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल
यूपी के यमुना एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी 8 किलोमीटर की नई सड़क, 30 मीटर होगी चौड़ाई, इंटरनेशन एयरपोर्ट से होगा सीधा कनेक्शन
यूपी के इन दो जिलों के बीच चलेगी वंदे भारत, देंखे रूट और समय
Aaj Ka Rashifal 14 December 2024: वृश्चिक, मकर, कुंभ, कर्क, तुला, मेष,मिथुन, धनु, वृषभ, मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बिजली के बाद अब UPSRTC का भी निजीकरण? इन कर्मचारियों से मांगी जा रही राय
यूपी में बनेगा 4 नया बाईपास, 1200 किसानों से होगा भूमि अधिग्रहण
Moolank 4 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्में लोगों के ऐसा रहेगा Year 2025
यूपी के इन दो जिलों के बीच जाम से मिलेगी मुक्ति, 726 करोड़ रुपए से बनेगा वीआईपी रोड पुल