बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल
Leading Hindi News Website
On
साड़ की दर्दनाक मौत
उत्तरप्रदेश पुलिस वर्दी का आज मान बढ़ाया है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को अहम देकर सही काम करें तो अपराध जैसी घटनांएं विराम हो जाये। उस नगर पुलिस ने एक बड़ा का काम किया है। नगर पुलिस ने करंट लगने से सांड़ की मौत के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के पिपरा खास पड़ाव निवासी बलवीर सिंह का आरोप है कि खेत में नंगा तार लगाने की वजह से इसकी चपेट में आकर एक साड़ की मौत हो गई। इसके बाद उसे जेसीबी की मदद से जमीन में दफनवा दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधर पर गांव के ईश्वरचंद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
65 घरों की बिजली गुल
close in 10 seconds