बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल

बस्ती ज़िले की 5 बड़ी खबर, 65 घरों में बिजली गुल
Basti news (1)
साड़ की दर्दनाक मौत 

उत्तरप्रदेश पुलिस वर्दी का आज मान बढ़ाया है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को अहम देकर सही काम करें तो अपराध जैसी घटनांएं विराम हो जाये। उस नगर पुलिस ने एक बड़ा का काम किया है। नगर पुलिस ने करंट लगने से सांड़ की मौत के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के पिपरा खास पड़ाव निवासी बलवीर सिंह का आरोप है कि खेत में नंगा तार लगाने की वजह से इसकी चपेट में आकर एक साड़ की मौत हो गई। इसके बाद उसे जेसीबी की मदद से जमीन में दफनवा दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधर पर गांव के ईश्वरचंद्र और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

65 घरों की बिजली गुल

×
आज इस समय देश में ठंडक का सीजन शुरू हो गया। इसी बीच घरो में गर्म हीटर और ठंडक से बचने के लिए तमाम उपकरण इस्तेमाल किये जा रहे है। वहीं हाईवोल्टेज लेने के चक्कर बड़ा हादसा घट गया। हर घरो मंे वोल्टेज की जरूरत हद तक बढ़ गई। यही वजह से दसिया विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गंधरिया फैज के मोहम्मद मुस्तकीम के घर के सामने लगा 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया है। इससे गांव में अंधेरा छा गया है। लाइनमैन को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया है। जेई अशोक पाल ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की जानकारी थी, पर जल जाने की नहीं। कहा कि ट्रांसफॉर्मर जल्द लगवाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर जलने से 65 घरों की बिजली गुल है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत

गड्ढे दिन में तो दिखे, रात में हादसे

बस्ती में विकास की बात की जाये विकास का महत्व गड्ढे में परिवर्तन ले लिया है। लोकसभा चुनाव मंे बस्ती की सीट बदल गई, लेकिन बस्ती की तस्वीर सुलझ नही पाई। आज जिक्र होगा हड़िया-बरदहिया मार्ग के हड़िया चौराहे के पास सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गहरे गड्ढे होने से राहगीरों का सफर जोखिम भरा हो गया है। गड्ढे दिन में तो दिख जाते हैं, रात में हादसे को दावत दे रहे। रोजाना बाइक, टेंपो, आटो, ई-रिक्शा पलट जाते हैं। बताते हैं कि एनएचएआई के अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार एक-दूसरे के माथे पर कार्य का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ ले रहे। 

जांच के लिए मरीजों को इंतजार

देश की डंबल इंजन सरकार सड़को पर लकालक पैसे पानी की रहा बहा रही है। लेकिन स्वास्थ की बात की जाये तो सरकार से लेकर अधिकारियो तक के पसीने शूट जाते है। शिक्षा और स्थास्थ हर सरकार में गडबड रहता है। लेकिन सही ढंग से फैसला ले लिया जाये तो देश का विकास निश्चित है। आज यह घटना बस्ती जिले के मेडिकल कॉलेज के ओपेक अस्पताल कैली स्थित रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित एक्स-रे मशीन छह माह से खराब है। जांच के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज ओपेक अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की सुविधा के लिए तीन एक्स-रे मशीन स्थापित है। विभाग में लगी मैन्युअल एक्स-रे मशीन लगभग छह महीनों से ठप हो गई है, जिससे जांच के लिए शेष दो मशीनों पर मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। 

परीक्षा केन्द्र से जुड़ी सभी तैयारियां

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा वर्ष 2025 के लिए परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची जारी कर दी है।  यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 124 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा केन्द्र के सभी मानकों की क्रास चेकिंग शुरू कर दी है। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि अब एक-एक परीक्षा केन्द्र में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की जाएगी। वन-टू-वन परीक्षा केन्द्र से जुड़ी सभी तैयारियों को क्रास चेक किया जाएगा। जिसमें अगर कोई कमी मिलती है तो उसे समय से दूर कराया जा सकेगा। सभी परीक्षा केन्द्र के प्रिंसिपल के साथ बारी-बारी बैठक करने के बाद परी केन्द्रों का भ्रमण किया जाएगा। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके बोर्ड परीक्षा को सकुशल व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इन केन्द्रों पर सीट-बेंच, कैमरा, डबल लॉक समेत अन्य जरूरी संसाधनों को सबसे पहले चेक किया जा रहा है।

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में आज हुई बारिश अब इन जिलों की बारी साथ में गिर सकती है बिजली
Aaj Ka Rashifal 13 January 2025: मिथुन, कुंभ, तुला, कन्या, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन, कर्क, धनु, वृषभ, मेष, का आज का राशिफल
यूपी के इस जिले में विकास प्राधिकरण ने दो प्लॉट पर चलाया बुलडोजर 7 किए सील
यूपी में बनेगा 70 मीटर लंबा फ़ोर लेन फ्लाईओवर, भेजा गया प्रस्ताव
यूपी में इन रूटों पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, देंखे सभी ट्रेनों की लिस्ट
यूपी में इस रूट पर शुरू हुई रिंग रेल सेवा, इन जिलों को जोड़ेगी साथ
यूपी में इन 150 गाँव को जाने वाली इन 6 सड़कों का होगा कायाकल्प
यूपी के इस जिले में बिना टेंडर ही बन गई लाखों की सड़क !
यूपी के इस जिले में रिंग रोड के निर्माण की तैयारी तेज, 300 करोड़ रुपए जारी
यूपी के इस जिले में बना अस्थायी रोडवेज, यात्रियों को मिलेगी राहत