यूपी में बस्ती के 258 गांवों के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी, तीन जनपदों से सीधा कनेक्ट होगा जिला
UP स्थित Basti में Year 2025 के दौरान जरूरी परियोजनाएं रफ्तार पकड़़ेंगी. इससे कई गांवों को फायदा होगा. साथ ही सरयू नदी पर एक पुल भी बनेगा.
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती को नए साल पर बड़े तोहफे मिलने वाले हैं. नए साल में बस्ती जिले में बड़े परियोजनाओं के निर्माण की रफ्तार तेजी पकड़ेगी. बस्ती जिला मुख्यालय से लेकर अयोध्या जिले की सीमा तक रोड और फ्लाईओवर का निर्माण एक साथ होगा. इसके अलावा आमजन के लिए तीन जरूरी सड़कें, नदियों पर दो नए पुल और लगभग 6 फ्लाईओवर्स के निर्माण कार्य में भी तेजी आएगी.
Basti Ring Road काम पकड़ेगा रफ्तार
सबसे पहले तो बात करते हैं सड़कों की. इसमें पहले नंबर पर है बस्ती की रिंग रोड. इससे न सिर्फ आम जन के गाड़ियों की रफ्तार मिलेगी बल्कि बस्ती जिले के विकास के जरिए तस्वीर बदल जाएगी. बस्ती जिले के चारों ओर यह सड़के फोर लेन बनाई जाएगी. इस रिंगरोड के दायरे में लगभग 200 गांव आए हैं. ऐसे में यहां विकास कार्य भी होंगे. पहले फेज में इस रिंग रोड के लिए 11 किलोमीटर सड़क हेतु अधिग्रहित भूमि पर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है. बस्ती रिंग रोड परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपये हैं जिसमें 600 करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिए हैं.
84 Kosi Parikrama Marg के जरिए तीनों जिलों से जुड़ेगा बस्ती
दूसरी सड़क है बस्ती जिला मुख्यालय से अयोध्या जिले की सीमा पर पर स्थित मखौड़ा धाम में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का काम. इसके लिए पहले फेज का काम शुरू हो गया है. इस योजना से बस्ती जिला मुख्यालय से गोंडा और अंबेडकरनगर जिले से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाएगा.
इन प्रोजेक्ट्स पर भी होगी सबकी नजर
इसके अलावा पुलों की बात करें तो सरयू नदी पर एक नया पुल बनेगा. 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का रूट बस्ती जिले के 56 गांवों से होकर जाएगा.यह मार्ग अंबेडकरनगर स्थित श्रृंगी ऋषि के आश्रम तक जाएगा. इसे लिए दुबौलिया में सरयू नदी पर पुल बनेगा.
इसके साथ ही राजाचक गांव में पुल का निर्माण भी होना है. इसके साथ ही बायपोखर गांव के करीब रेलवे लाइन के ऊपर रेल ओवरब्रिड बनेगा. साथ ही लुंबिनी दुद्धी रोड पर खुटहन के पास अंडरपास का निर्माण भी प्रस्तावित किया गया है. इससे