यूपी के बस्ती में 30 दिसंबर तक दिन में 3 घंटे नहीं आएगी बिजली, जानें- किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में 30 दिसंबर तक कुछ इलाकों में बिजली दिन में 3 घंटे नहीं आएगी. ज्यादा जानकारी के लिए पूरी खबर नीचे पढ़ें
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Basti News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के कुछ इलाकों में 30 दिसंबर 2024 तक दिन में 3 घंटे के लिए बिजली कटौती होगी. हालांकि यह भी हो सकता है कि इन तीन घंटों में बिजली लगातार गुल न रहे बल्कि बीच में आती जाती रहे. जानकारी के अनुसार यह शटडाउन मरम्मत कार्य के चलते होगा.
लोगों से ये अपील
विद्युत विभाग के अनुसार पुरानी बस्ती, बड़ेवन, गांधीनगर, मुंडेरवा, गिदही कोर्ट, नगर बाजार, बाधनगर, महसो, भानपुर, सल्टौआ में बिजली सप्लाई पर असर पड़ेगा. यह जानकारी विद्युत विभाग ने दी.
लोगों से अपील की गई है कि वह अपने जरूरत के काम सुबह निपटा लें. जैसे कि पानी भरना, गाड़ी चार्ज करना, मोबाइल और इनवर्टर चार्ज करने का काम 11 बजे से पहले कर लें ताकि बिजली सप्लाई बाधित रहने के दौरान आपको कोई दिक्कत न हो.
On