बस्ती में हर्रैया को करोड़ों की सौगात, इस रूट पर 7KM रोड के लिए बजट मंजूर
Leading Hindi News Website
On
-(1).png)
बता दें हर्रैया में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पुत्र्येष्टि यज्ञ स्थली मखधाम मखौड़ा से वेरता, करिगहना, चौरी, नन्दनगर होते हुए नेवादा गोण्डा बॉर्डर तक 7 किलोमीटर 450 मीटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु ₹7.45 करोड़ (सात करोड़ पैंतालीस लाख चालीस हजार रुपए) की वित्तीय एवं शासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है .
विधायक ने लिखा- यह मार्ग श्रद्धालुओं व क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन को सहज, सुरक्षित और सुगम बनाएगा तथा क्षेत्र के विकास को नई गति देगा.आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
On