बस्ती नगर पालिका में बड़े बदलाव की उम्मीद, सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंची फाइल
Basti Nagar Palika News
Leading Hindi News Website
On

बता दें विस्तार के बाद बस्ती के 69 गांव नगर पालिका में आ जाएंगे. बस्ती विकास प्राधिकरण के मानचित्र पर गौर करें तो शहरी क्षेत्रफल 51.6 वर्ग किलोमीटर हो चुका है. वहीं नगर पालिका 25 वार्ड समेत सिर्फ 19.4 वर्ग किमी में ही सिमटा हुआ है.
अगर 69 गांवों को शामिल कर लिया जाए तो नगर पालिका का विस्तार 10 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा. मौजूदा स्थिति की बात करें बस्ती के उत्तर में मनौरी, चैनपुरवा, पूर्व में पचौरा बायपोखर, पश्चिम में गणेशपुर नगर पंचायत की सीमा तक और दक्षिण में रानीपुर और सोनूपार तक के 69 गांव विस्तार के दायरे में आए हैं.
अगर विस्तार को अभी भी लागू कर दिया जाए तो नगर पालिका की कमाई 9 गुणा के करीब बढ़ जाएगी. जिन 69 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा गया है उनसे में एक साल में 10 करोड़ की कमाई हो सकती है. फिलहाल नगर पालिका बस्ती की कुल आय सिर्फ 1 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग आदर्श उपाध्याय के मौत का मामला गरमाया, पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेहा वर्मा की सीएम से मुलाकात के बाद नगर पालिका के विस्तार में कितनी तेजी आती है.
On