आदर्श उपाध्याय मामले में उठे सवाल तो विधायक अजय सिंह ने मोबाइल में दिखाए सबूत, कहा- किसी सिपाही, दारोगा से रिश्ता नहीं
Basti News:
Leading Hindi News Website
On

उभाई गांव पहुंचे अजय सिंह से पूछा गया कि जो सिपाही इस मामले में लाइनहाजिर, निलंबित हुआ है, वह आपका गनर था. अजय सिंह ने कहा कि वह न तो कभी मेरा गनर था, न मैं उसका चेहरा जानता हूं. ना उससे मेरा कोई संपर्क है.
यह भी पढ़ें: बस्ती वालों के लिए बुरी खबर, टोल प्लाजा पर बढ़ गया मंथली पास का रेट, जानें- अब कितना देना होगा?
विधायक ने दावा किया कि 20 मार्च को सिपाही शिवम सिंह को लेकर एक अलग प्रकरण में उसको हटाने के लिए मैंने कप्तान से किया था. मेरे पास शिकायत थी. एसओ जितेंद्र सिंह को लेकर भी आरोप लगा कि वह रिश्तेदार है. लेकिन वह सैंथवार बिरादरी का है.
विधायक ने कहा कि मुझे मेरी जनता ने नेता बनाया. अधिकारी, सिपाही मुझे वोट देने नहीं आएंगे. यह वैमनस्य फैलाने की राजनीति हो रही है. विधायक ने कहा कि कोई यह न जाने कि सिर्फ मठ और मंदिर में पूजा करने वाला ही श्राप दे सकता है. मैं सूर्यवंशी हूं. 9 दिन का व्रत हूं. मां दुर्गा की सौगंध खाकर कहता हूं कि मैं भी श्राप दे सकता हूं. मेरा इनसे कोई संबंध नहीं है. राजनीति अलग विषय लेकिन यह कह दें कि अमुक मेरा रिश्तेदार है. एक ब्राह्मण की हत्या हुई और कहा जा रहा है कि विधायक एफआईआऱ नहीं होने दे रहे हैं... तो सुन लो विनाश हो जाएगा. ऐसे थोड़े चलता है.
On