नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा आज आएंगे बस्ती

बस्ती (Basti News). कांग्रेस (Basti Congress) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा (Anku verma) बुधवार को बस्ती आयेंगे.
जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रथम आगमन पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने बताया कि स्वागत जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ कांग्रेस कार्यालय पहुंचेगा.
Read Below Advertisement
यहां स्वागत एवं सभा के बाद जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा दिन में 2.30 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे.
अंकुर वर्मा चुने गए थे अध्यक्ष
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उत्तर प्रदेश (Up assembly election 2022)के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं.
-(1).png)
पार्टी महासचिव और लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल प्रभारी रहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान किया. इसके साथ ही कई बड़े फेरबदल किए गए थे.
बस्ती (basti congress) में अंकुर वर्मा (Ankur Verma), संत कबीरनगर (Santkabir nagar)में प्रवीण चंद्र पांडेय, सिद्धार्थनगर में काजी सोहेल अहमद, गोरखपुर में निर्मला पासवान, कुशीनगर में राजकुमार सिंह, महाराजगंज में अवनीश पाल, को नया अध्यक्ष नियुक्त किया था.
वहीं देवरिया में धर्मेंद्र सिंह सैन्थवार, मथुरा में दीपक चौधरी, कानपुर में उषा रानी कोरी, औरया में शिव वीर दुबे, हाथरस में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, फिरोजाबाद में संदीप तिवारी, श्रावस्ती में मोहम्मद नसीम चौधरी नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे.
वहीं बलरामपुर में अनुज कुमार सिंह, पीलीभीत में हरप्रीत सिंह चाबा, आगरा में मनोज दीक्षित, हरदोई में आशीष कुमार सिंह, मैनपुरी में विनीता शाक्य, इटावा में मलखान सिंह, कानपुर देहात में नरेश कटियार, एटा में एकेशी लोधी, संभल में विजय शर्मा, संभल सिटी में तौकीर अहमद नए अध्यक्ष बनाए गए.
इसके साथ ही बुलंदशहर में तुक्क्मल खटक, बुलंदशहर सिटी-हुसैन अली, कन्नौज में प्रमोद सिंह शाक्य, मुजफ्फरनगर में हरेंदर त्यागी, मुजफ्फरनगर सिटी में जुनैद रउफ, गौतम बुद्ध नगर में मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर सिटी में शहाबुद्दीन नए अध्यक्ष हैं.
फतेहपुर में अखिलेश पांडेय
कांग्रेस ने झांसी में भगवान दास कोरी, ललितपुर में बलवंत सिंह राजपूत, जालौन में अनुज मिश्रा, बांदा में राजेश दीक्षित, चित्रकूट में कुशल पटेल, हमीरपुर में नीलम निषाद, महोबा में तुलसीदास लोधी, कौशांबी में अरुण कुमार विद्यार्थी को अध्यक्ष बनाया है.
फतेहपुर में अखिलेश पांडेय, अयोध्या में अखिलेश यादव, सुल्तानपुर में अभिषेक सिंह राणा, अमेठी में प्रदीप सिंघल, रायबरेली में पंकज तिवारी, आजमगढ़ में प्रवीण कुमार सिंह, मऊ में इंतेखाब आलम, चंदौली में धर्मेंद्र तिवारी, गाजीपुर में सुनील राम, जौनपुर में फैजल हसन तबरेज, मिर्जापुर में शिव कुमार पटेल, भदोही में देव नारायण यादव, सोनभद्र में रामराज गोंड अध्यक्ष बने हैं.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.