बस्ती जिला अदालत में आज से लगेगी वर्चुअल कोर्ट, सिर्फ इन मामलों की होगी सुनवाई

-अरुण कुमार श्रीवास्तव- बस्ती. (Basti News). उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जनपद न्यायालय (Basti District court news) में शुक्रवार से न्यायिक कार्य प्रारम्भ होगा. इस दौरान अति आवश्यक प्रकृति के मामलों की सुनवाई होगी. बताते चलेें कि कोरोना संकट के वजह से बन्द चल रहे न्यायिक अधिष्ठान को खोलने का निर्णय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने लिया है.
उच्च न्यायलय के निर्देश के अनुसार सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट,विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बस्ती के न्यायालय कार्य करेंगे. जिसमें सभी नवीन व लम्बित जमानत प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई होगी सभी अर्जेन्ट प्रार्थना पत्र न्यायालय की के ईमेल के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे. अन्य मामलों में सामान्य तिथि नियत की जाएगी.
अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई वर्चुवल कोर्ट के मामध्य से होगी. इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी के आदेश पर सभी न्यायालयों को सुनवाई हेतु अलग-अलग समय दिया जायेगा. इस दौरान परिसर में वहीं अधिवक्ता प्रवेश करेंगे जिनके मामले की सुनवाई होनी है. वादकारियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अर्जेन्ट प्रार्थना पत्र [email protected] पर प्रस्तुत किए जायेंगे . सिवलि मामलों में सामान्य तिथि नियत होगी जिसकी जानकारी ई कोर्ट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है.
Read Below Advertisement
-(1).png)
यह भी पढ़ें: बस्ती पहुंचे श्रमिक, कहा- बाबू किसी तरह किराये का बंदोबस्त कर आए घर