बस्ती : राजीव गांधी की स्मृति में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

बस्ती : राजीव गांधी की स्मृति में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
Untitled 21

संवाददाता- बस्ती (Basti News). भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Bharat Ratna former Prime Minister Rajiv Gandhi) की 75 वी जयंती वर्ष (Rajiv At 75) पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शिवा कालोनी स्थित प्रैक्सिस विद्यापीठ में सम्पन्न हुई. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयो के कुल 1887 बच्चों ने हिस्सा लिया. परीक्षा का परिणाम 10 सिम्बर को घोषित किया जायेगा और बाद में एक समारोह में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी को लैपटॉप, द्वितीय स्थान पर टैबलेट और तीसरा स्थान प्राप्त प्रतियोगी को साइकिल पुरस्कार दी जायेगी. इसके साथ ही 50 संात्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे. प्रतियोगिता की थीम ‘मै युवा हूं, मेरा भी एक सपना है’ पर आधारित थी.

सामान्यज्ञान प्रतियोगिता के बाद स्व. राजीव गांधी के जीवन वृत्त पर आधारित भाषण प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. शशि सिंह, प्रभुसागर, अनवी, पुष्पांजलि सहित कई प्रतिभागियों ने स्व. राजीव गांधी के दर्शन पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम की सफलता पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने पार्टी पदाधिकारियों, छात्र छात्राओं, अभिभावकों, अध्यापक अध्यापिकाओं और प्रैक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक प्रशान्त पाण्डेय को हार्दिक धन्यवाद दिया. कहा इस रचनात्मक कार्यक्रम को सभी ने सम्बल प्रदान किया. जिलाध्यक्ष ने कहा भारतीय राजनीति में राजीव जी जैसा दूसरा उदाहरण नहीं मिलता. वे असमय हमारे बीच से चले गये थे लेकिन उनकी निर्णय लेने की क्षमता, आधुनिक भारत की सोच और राजनीतिक आदर्श उन्हे अन्य राजनेताओं से अलग करते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस गांव से है विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाता, दुनिया में रोशन किया देश का नाम

प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी युग दृष्टा थे. उन्होने भारत को 21 वीं सदी में ले जाने का सपना देखा था. वे तकनीक के क्षेत्र में भारत को दुनिया में सबसे ऊपर रखना चाहते थे. कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर व एआईसीसी सदस्य रामअवध यादव ने कहा राजीव जी के जीवन आदर्श भारतीय राजनीति का सदियों तक मार्गदर्शन करते रहेंगे. विषम परिस्थितियों में देश की बागडोर संभालने के बाद उन्होने जिस धैर्य और बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया था उस पर देश हमेशा गर्व करेगा.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कचडों के माध्यम से सड़क का निर्माण, पर्यावरण में होगा सुधार

पंचायतीराज, संचार क्रांति, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को मताधिकार सहित तमाम ऐसे कार्य किये जिसका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. कार्यक्रम को सार्थक व सफल बनाने में रमा कश्यप, पूर्व विधायक रामजियावन, डा. बीएच रिज़वी, एआईसीसी सदस्य अंकुर वर्मा, सईद खां, देवेन्द्र श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, नर्वदेश्वर शुक्ला, डा. शीला शर्मा, कौशल त्रिपाठी, सुरेन्द्र मिश्रा, विश्वनाथ चौधरी, पीएन दुबे, प्रमोद द्विवेदी, कर्नल एके सिंह, पिध्टू मिश्रा, आदित्य त्रिपाठी, डा.वाहिद सिद्धीकी, बृजेन्द्र पताप नारायण पाण्डेय, अनिल भारती, मानिकराम मिश्रा, ननकू सोनकर, रविन्द्र सिंह राजन, संदीप श्रीवास्तव, इफ्तेखार अहमद, सोमनाथ पाण्डेय, रंजीत चौहान, लवकुश गुप्त, शेषमणि उपाध्याय, अर्जुन यादव, सुरेश शुक्ला, विक्रम चौहान, विजय श्रीवास्तव, शकुन्तला देवी का सहयोग सराहनीय रहा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस एक्सप्रेसवे से महज 30 मिनट में पहुंच सकेंगे कानपुर

On

ताजा खबरें

यूपी के इन जिलों में भूमि रिकॉर्ड गायब, योगी ने उठाई सख्ती
यूपी के इस शहर को मिली नई पहचान. देश की दूसरी दुनिया की चौथी फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी
क्या फिर शुरू होगा IPL 2025? जानिए कब लौटेगा रोमांच और बदलेगा फाइनल का शेड्यूल!
यूपी सरकार देगी इन परिवारों को बड़ी सौगात, मिल सकता है जमीन पर हक
सीएम योगी ने बताया किस तरह भारत सुरक्षा को लेकर हो रहा आत्मनिर्भर
रविकिशन पर सीएम योगी की चुटकी, कालीबाड़ी मंदिर और योगानंद की विरासत पर भी बोले
यूपी से मध्यप्रदेश तक मची अफरातफरी: कहीं आग ने मचाया तांडव, कहीं सड़क हादसों ने लिया लोगों को चपेट में
यूपी के इस जिले में नई ग्रीनफील्ड सड़क का होगा निर्माण, सरकार ने शुरू की परियोजना की तैयारी
यूपी के इस जिले में होगा मेट्रो का विस्तार, अगले दो महीने में शुरू होगा निर्माण
यूपी के इस जिले में सड़कों पर बहाल होगी रफ्तार, खत्म होगा जाम का झंझट