पेरोल भेजने के लिये रिश्वत मांगने पर भड़के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर

बस्ती (Basti News )। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में परिषद पदाधिकारियों, सफाई कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों ने मंगलवार को कप्तानगंज विकास खण्ड परिसर में धन उगाही के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सफाईकर्मियों और पदाधिकारियों का कहना है कि कप्तानगंज व्लाक प्रमुख धनमन देवी के प्रतिनिधि पुत्र पिन्टू सोनकर पेरोल पर हस्ताक्षर को जिला मुख्यालय पर भेजने के लिये प्रति सफाई कर्मचारी एक हजार रूपया प्रति माह मांग रहे हैं। परिषद अध्यक्ष अतुल पाण्डेय ने बताया कि जब तक सफाई कर्मियों के पेरोल पर बिना रिश्वत दिये हस्ताक्षर नहीं हो जाता सफाई कर्मियों का धरना जारी रहेगा।
मंगलवार को पेरोल पर हस्ताक्षर के लिये एक हजार रूपये की मांग के विरोध में सफाईकर्मी धरने पर बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुये परिषद अध्यक्ष अतुल पाण्डेय ने कहा कि गत 24 अगस्त को सफाई कर्मियों को बुलाकर प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कहा गया कि आप लोगों का पेरोल जिला मुख्यालय तब तक नहीं जायेगा जब तक सभी सफाईकर्मी एक हजार रूपया नहीं दे देंगे। सफाई कर्मियों ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग किया किन्तु जब नतीजा बे असर रहा तो विवशता में धरना शुरू किया गया।
कहा गया कि सफाई कर्मी पेरोल पर हस्ताक्षर के लिये रिश्वत नहीं देंगे और आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि इसे वापस नहीं ले लिया जाता।
कप्तानगंज व्लाक मुख्यालय पर धरना देने वालों में राम सुरेश पाण्डेय, शिव प्रसाद, दीपक ओझा, जितेन्द्र कुमार, रिंकू, राम शरन, महेश, विजय कुमार, हरिकेश, राम सूरत, राजेश कुमार, श्यामलाल, ऊषा देवी, सियाराम, अजय कुमार मौर्य, संजय कुमार यादव, गिरिजेश कुमार, रामजन्म वर्मा, गणेशदत्त, राम गोपाल, रणविजय सिंह, रामजीत, गौतम कुमार, राम बली, जर्नादन, चन्द्रमणि, राजेन्द्र प्रसाद, गोमती प्रसाद, रामदेव, किरन बाला, दयाशंकर, विश्वनाथ चौधरी, प्रदीप कुमार आदि सफाईकर्मी शामिल रहे।