शिवसेना कार्यकारिणी का विस्तार घोषित हुये पदाधिकारी

बस्ती (Basti News) । शनिवार को प्रेस क्लब में शिवसेना (शिव sena जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। पदाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद प्रदेश उप प्रमुख अभय द्विवेदी, प्रदेश सचिव धमेन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार करने के साथ ही ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की गई।
जिला कार्यकारिणी में डा. प्रेम त्रिपाठी जिला प्रभारी, शुभम शर्मा, सिकन्दर यादव, पवन श्रीवास्तव उप प्रमुख, सोनू गौड़, प्रमोद पाण्डेय, वृजमोहन, किशन राजभर, घनश्याम प्रजापति, लक्ष्मण चौरसिया मीडिया प्रभारी के साथ ही ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की गई।
कप्तानगंज- मनीष सिंह, कुदरहा- अरविन्द शुक्ल, साऊंघाट धर्मेन्द्र यादव, सल्टौआ गोपालपुर कृष्णकुमार, गौर से ठाकुर आशुतोष सिंह एवं बनकटी से धर्मेन्द्र अग्रहरि को ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। जब्बार हुसेन को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, अरूण कुमार शर्मा को युवा सेना जिलाध्यक्ष, भवानी सेना महिला प्रकोष्ठ से मिथलेश भारती को जिलाध्यक्ष बनाया गया।