Vande Bharat:आम आदमी के लिए महंगी है वन्दे भारत,बस्ती से लगता है इतना किराया
कल प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखा के इसे गोरखपुर से रवाना करेंगे

देश में एक और वंदे भारत कल चलने जा रही है गोरखपुर से लखनऊ इसका नाम मिनी वंदे भारत रखा गया है जो की 276 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी कल प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखा के इसे गोरखपुर से रवाना करेंगे फिर यह बस्ती आएगी और अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी.
आम आदमी के लिए महंगी है वंदे भारत
गोरखपुर से लखनऊ कई ट्रेनें चलती है वही अब एक और ट्रैन वंदे भारत भी कल से चलने जा रही है वंदे भारत में कई सुविधाएं है जो की और ट्रेनों में नहीं है लेकिन वही किराये की बात करे तो और ट्रैन से दुगना किराया वंदे भारत का है
Read Below Advertisement
गोरखपुर लखनऊ इंटरसिटी के ऐसी चेयर कार की बात करे तो 405 रूपए है वही वंदे भारत ट्रेन के AC चेयर कार का किराया 890 रुपए और एग्जिक्युटिव क्लास का किराया1670 रुपए है.
बस्ती से लगता है इतना किराया
बस्ती से लखनऊ तक वंदे भारत का किराया वंदे भारत ट्रेन के AC चेयर कार का किराया 785 रुपए और एग्जिक्युटिव क्लास का किराया 1460 रुपए है.