Moolank 5 वाले लोग कैसे होते हैं और कैसा होगा साल 2023? जानें यहां

Moolank 5 वाले लोग कैसे होते हैं और कैसा होगा साल 2023? जानें यहां
moolank 5 wale log kaise hote hain

Moolank 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो ज्ञान एवं बुद्धि का प्रतीक हैं अत: Moolank 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी तथा कर्मशील होते हैं. ये चुनौतियों को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते है और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं. राजनेता, बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, अर्जुन सिंह, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं. ये व्यक्ति नयी नयी योजनाओ को क्रियान्वित कर लाभ कमाते हैं. यह व्यापार में रिस्क उठाने को सदैव तत्पर रहए है, एवं व्यापार में अपेक्षाकृत अधिकसफल रहते हैं. घन श्याम दास बिरला इसके अच्छे उदाहरण हैं. उनका जन्म १४ अप्रैल को हुआ था. मूलांक ५ वाले किसी विषय को लेकर अधिक देर तक चिंता नहीं करते और न ही अधिक देर तक प्रसन्न अथवा दुखी होते हैं. ये परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेते हैं. इनमे दूसरो सम्मोहित करने का गुण भी होता है, ये दूसरो से मित्रता कर लेते हैं, एवं उनसे अपना काम भी निकलवा लेते हैं.ये किसी भी व्यक्ति को देखकर उसका मंतव्य भांप लेते हैं. यदि इनके शिक्षा की बात की जाय तो ये उत्तम विद्या प्राप्त करते हैं. ये कई भाषाओं के ज्ञाता होते हैं यदि किसी कारण वश इनकी विद्या कम भी रह जाती है तो भी ये चतुर और बुद्धिमान ही कहलाते हैं. य धार्मिक ग्रंथों और गुप्त विद्याओं का भी अध्ययन करते हैं.

2, 3, 4, 5 ,6, 7, 8 और 9 मूलांक के बारे में जानने के लिए यहां करें क्लिक

यदि इनके आर्थिक स्थिति की बात की जाय तो इनके बारे में कहा गया है कि ये नयी नयी खोजो से लाभ कमाते हैं. अतः इनको धन की कोई कमी नहीं होती ये अपनी बुद्धि के बल पर आसानी धनार्जन कर लेते हैं. यानी कि इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.

यदि इनके सम्बंधों की बात की जाय तो सामान्यतय: मूलांक ५ वाले बहन भाइयों और परिजनों के साथ सामान्य रिश्ता रखते हैं. ये मित्र जल्दी बना लेते हैं और उन्हें भूल भी जल्दी ही जाते हैं. मित्रों से इन्हें लाभ भी मिलता है. मूलांक १-३-४-५-७ और ८ वाले लोगों के साथ इनकी मित्रता देखी गई है.

Read Below Advertisement

यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो मिलनसार होने के कारण इनके मित्र अधिक होते हैं, लेकिन मूलांक ५ वालों के प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते, ऐसा भी देखा गया है कि मूलांक ५ वाले कुछ लोगों के प्रेम सम्बन्ध धन के स्वार्थ में बनते हैं.इन्हें जल्द ही एक प्रेम सम्बंध को छोड़कर दूसरे के तरफ़ खिचते हुए देखा गया है. कुछ मामलों में देखा गया है कि इनके दो विवाह की भी संभावनाए रहती हैं, आमतौर पर गृहस्थी सुखी रहती हैं लेकिन संतान को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं.

यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो Moolank 5 वाले व्यापार और उद्योग धंधों में सफलता पाते हैं. ये अच्छे मैनेजर, वकील, जज, लेखाधिकारी, पब्लिक रिलेशन अधिकारी शिक्षाविद, डाक्टर, पत्रकार या ज्योतिषी हो सकते हैं. इन्हें अर्थशास्त्र और संगीत का भी अच्छा ज्ञान होता है.

यदि इनके स्वास्थ्य की बात की जाय तो मूलांक ५ वालों को दिमागी शक्ति अधिक प्रयोग करने के कारण अधिकांश रोग लगते हैं. अनिद्रा, अंगों में पीड़ा, तनाव, बदहजमी, सिर दर्द, नाक व आंखों की तकलीफ़ हो सकती है.

इनके लिए Moolank 5,14 व 23 तारीखे और शुक्रवार, गुरुवार, शनिवार और बुधवार के दिन शुभ रहते हैं. रंगों की बात करें तो इनके लिए हरा, हल्का खाकी व सफेद रंग अनुकूल होते हैं.  (साभार- Astrosage)

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में हाईवे का निर्माण जल्द होगा शुरू, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी के इस जिले में योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- काम करने का तरीक़ा करे सही
यूपी के इस शहर में पुल निर्माण की कवायत शुरू. यातायात परिवहन को मिलेगी मजबूती
ट्रांसप्लांट के नाम पर मौत! हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए इंजीनियर की गई जान, 54 दिन बाद दर्ज हुई FIR
पीएम मोदी के संबोधन के बाद क्या बोले सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? जानें यहां
यूपी के इन जिलो में 300 से ज्यादे अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
यूपी के इस गाँव में चकबंदी को लेकर प्रक्रिया जारी, सभी को मिलेगी भूमि
यूपी के इस शहर की बदलेगी सूरत, रिवरफ्रंट बनेगा शहर की शान
यूपी में 2.8 लाख किसानों की नहीं बनी है फार्मर रजिस्ट्री, गाँव में लगेंगे शिविर
ना आतंकी मरे, ना सिर आया' – नेहा सिंह राठौर ने सरकार से मांगा हिसाब