यूपी में ई-रिक्शा और ऑटो वालों के लिए चलेगा अभियान, अधिकारियों को दिया निर्देश

यूपी में  ई-रिक्शा और ऑटो वालों के लिए चलेगा अभियान, अधिकारियों को दिया निर्देश
Yogi Big News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ई.रिक्शा और ऑटो वाहनों के संचालन को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने राज्य के सभी जिलों के डीएम ;जिलाधिकारी और एसपी ;सुप्रिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे इन वाहनों के संचालन को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाएं. 

ई.रिक्शा और ऑटो को लेकर चलेगा बड़ा अभियान

उत्तर प्रदेश में ई.रिक्शा और ऑटो का उपयोग बढ़ रहा है, खासकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ये प्रमुख परिवहन साधन बन चुके हैं. हालांकि इनके संचालन में कई समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं जैसे कि निर्धारित रूटों का पालन न करना सुरक्षा मानकों की अवहेलना अवैध संचालन और यातायात नियमों की अनदेखी. इसके साथ ही इन वाहनों की टैक्सी सर्विसेज के रूप में बढ़ती संख्या सड़क पर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रही है. यूपी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो को लेकर अप्रैल से बड़ा अभियान चलने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, बिछेगी नई रेल लाइन

इसको लेकर सीएम योगी ने परिवहन विभाग और डीएम-एसपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक अवैध ई-रिक्शा व ऑटो वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी. इसके लिए, परिवहन विभाग की तरफ से राजधानी लखनऊ समेत सभी जनपदों में पहली से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस विषय में परिवहन आयुक्त ने अभियान की सफलता के लिए समस्त पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली. कानून व्यवस्था व राजस्व के दृष्टिगत उन्होंने समस्त अपर परिवहन आयुक्त समेत जनपदों के आरटीओ व एआरटीओ को निर्देश दिया कि जनपद अगव स्तर पर अभियान चलाया जाए. इसकी नियमित मॉनिटरिंग लेख तथा इस कार्रवाई की रिपोर्ट प्रति सप्ताह शुक्रवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा फ्लाईओवर

सीएम योगी ने डीएम-एसपी को दिया निर्देश

इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वे ई.रिक्शा और ऑटो के संचालन को नियंत्रित करने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं. परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बुधवार को समस्त जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त व एसएसपी/एसपी को पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में लिखा मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपंजीकृत-अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए. साथ ही, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में जमीन खरीदना हुआ महंगा, जाने पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली थी. इसमें सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि टेंपो, ई-रिक्शा चालकों का प्राथमिकता के साथ वेरीफिकेशन कराया जाए. उन्होंने इस बात को लेकर भी विशेष रूप से फोकस किया था कि प्रदेश में नाबालिग वाहन न चलाएं. किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन कराया जाए तथा ओवरलोडिंग को जीरो प्वाइंट पर ही रोका जाए. इसके लिए जनपदों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए. इन सभी निर्देशों के पालन और उचित क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा अप्रैल माह में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले इन वाहनों के परिचालन में सुधार करना नियमों का पालन सुनिश्चित करना और यातायात सुरक्षा को बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 20 गाँव वालों को मिलेगी यह सुविधा, मई से शुरू होगा निर्माण

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा फ्लाईओवर
यूपी में इस रेलवे स्टेशन पर चलेगा काम, लाखों यात्री नहीं कर पाएंगे सफर
मानवाधिकार आयोग पहुंचा बस्ती के आदर्श उपाध्याय मामला, FIR दर्ज न होने पर जताई आपत्ति
यूपी के इन 20 गाँव वालों को मिलेगी यह सुविधा, मई से शुरू होगा निर्माण
UP में आज से घट गए LPG गैस के दाम, कंपनियों ने जारी किए नए रेट
यूपी के इस रूट के रेल लाइन को लेकर अपडेट, बनेंगे 12 रेलवे स्टेशन
Basti: शिक्षा के बाजारीकरण के विरोध में जारी रहेगा अभियान- दीन दयाल त्रिपाठी
आदर्श उपाध्याय मामले में उठे सवाल तो विधायक अजय सिंह ने मोबाइल में दिखाए सबूत, कहा- किसी सिपाही, दारोगा से रिश्ता नहीं
अश्विनी कुमार का डेब्यू धमाका, मुंबई इंडियंस ने केकेआर को धोया!
गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, टोल टैक्स के लिए चुकाना होगा अब इतने रुपए