यूपी में इस रेलवे स्टेशन पर चलेगा काम, लाखों यात्री नहीं कर पाएंगे सफर

यूपी में इस रेलवे स्टेशन पर चलेगा काम, लाखों यात्री नहीं कर पाएंगे सफर
यूपी में इस रेलवे स्टेशन पर चलेगा काम, लाखों यात्री नहीं कर पाएंगे सफर

गोरखपुर जंक्शन जो उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्त और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है. आने वाले 22 दिनों के लिए यात्रियों के लिए असुविधाजनक साबित हो सकता है. रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि इस दौरान केवल दो प्लेटफार्म ही चालू रहेंगे. जबकि अन्य प्लेटफार्मों पर मरम्मत और सुधार कार्य किए जाएंगे. यह निर्णय गोरखपुर जंक्शन की इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. लेकिन इसके परिणामस्वरूप यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.

गोरखपुर जंक्शन पर 22 दिन सिर्फ 2 प्लेटफार्म रहेंगे चालू

गोरखपुर जंक्शन पर विभिन्न प्लेटफार्मों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए यह काम किया जा रहा है. रेलवे द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार इन प्लेटफार्मों पर फर्श की मरम्मत. नई पेंटिंग. जलनिकासी प्रणाली का सुधार और अन्य बुनियादी ढांचे के कार्य किए जाएंगे. इन सुधारों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है. लेकिन इस दौरान केवल 2 प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया जाएगा. जिससे ट्रेन संचालन में कई बदलाव हो सकते हैं. 12 अप्रैल से 2 मई तक गोरखपुर जंक्शन पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. इस दौरान आठ प्लेटफॉर्म बंद कर दिए जाएंगे. सिर्फ दो प्लेटफॉर्मों से ट्रेनों का संचलन होगा. प्लेटफॉर्म नंबर-1 से बस्ती-लखनऊ की ओर जबकि प्लेटफॉर्म नंबर-3 से बिहार और वाराणसी रूट की ट्रेनों का संचलन होगा. नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए मेगा ब्लॉक के चलते 22 दिन तक 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. दिन में कुछ चुनिंदा ट्रेनें ही चलाई जाएंगी,

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन

इसी दौरान कुछ चहल-पहल रहेगी, बाकी समय प्लेटफार्मों पर सन्नाटा पसरा रहेगा. यार्ड रिमॉडलिंग के लिए ब्लॉक के दौरान 22 दिनों में जहां करीब 11 लाख यात्रियों की यात्रा रद्द होगी वहीं रेलवे को करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान भी होगा. प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा होने के बाद गोरखपुर जंक्शन से लखनऊ की तरफ डोमिनगढ़ और देवरिया-बिहार की तरफ कुसम्ही तक तीसरी लाइन पर ट्रेनों का संचलन हो सकेगा। इसी तरह बढ़नी-नौतनवा रूट पर नकहा जंगल तक डबल लाइन सिग्नल सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगी. इससे इन रूटों पर ट्रेनों को बेवजह नहीं रुकना पड़ेगा. सहूलियत की बात ये है कि दिल्ली रूट पर गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम सुपरफास्ट और मुम्बई रूट पर दादर एक्सप्रेस का संचालन अपने पुराने समय और निर्धारित रूट से होता रहेगा. हालांकि इन दोनों ट्रेनों का पूर्ववत संचलन 26 अप्रैल तक ही होगा. इसी तरह देहरादून एक्सप्रेस और एलटीटी सुपरफास्ट का 19 अप्रैल तक संचलन पूर्ववत होता रहेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में सभी जिलों के लिए योगी सरकार का तोहफा, मिलेगी यह सुविधा

122 ट्रेनें रद्द, 11 लाख यात्री नहीं कर पाएंगे सफर

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को जाम से मिलेगी राहत, बनेगा फ्लाईओवर

गोरखपुर जंक्शन पर सीमित प्लेटफार्म होने के कारण ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय प्लेटफार्मों पर अधिक भीड़ हो सकती है. एनईआर के ट्रेन निरस्तीकरण शेड्यूल के अनुसार 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री एनआई होगी उसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई का काम किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के बाद ट्रेनों का संचलन काफी सहज हो जाएगा. ट्रेनें बेवजह डोमिनगढ़ या कैंट में नहीं खड़ी रहेंगी ऐसा पहली बार होगा जब एक साथ 122 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं और 28 का रूट बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड विभाग को सरकार के तरफ से तोहफा, 27 पीसीएस अधिकारी बनेंगे जिलाधिकारी

गोरखपुर जंक्शन से रोजाना औसतन 50 से 55 हजार यात्री अनारक्षित और आरक्षित बोगियों में यात्रा करते हैं। इनसे रोजाना करीब 70 लाख रुपये की आय है. पूर्वाेत्तर रेलवे 12 अप्रैल से अब तक सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। ये ब्लॉक दो मई तक चलेगा. कुल 22 दिनों तक के इस ब्लॉक में गोरखपुर से और होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल मिलाकर 122 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इस ब्लॉक के दौरान गोरखपुर में यार्ड रिमॉडलिंग का काम किया जाएगा. इस दौरान गोरखधाम, वैशाली जैसी कुछ प्रमुख ट्रेनें छोड़ बाकी लगभग ज्यादातर गाड़ियां निरस्त रहेंगी. कुछ गाड़ियों को डायवर्ट तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन रूट पर चलेंगी चालीस समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस नदी पर बनेगा रेलवे का तीसरा ब्रिज

On

ताजा खबरें

यूपी में सभी जिलों के लिए योगी सरकार का तोहफा, मिलेगी यह सुविधा
यूपी में इन रूट पर चलेंगी चालीस समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेंगी यह 5 सड़के, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
यूपी में इन दो जिलों के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बस, होगा यह रूट
Aaj Ka Rashifal 2 April 2025: सिंह, मकर, कन्या, मीन, वृश्चिक, धनु, मेष, मिथुन, कर्क, कुंभ, वृषभ, तुला का आज का राशिफल
यूपी में इस जिले की यह प्रमुख सड़क होगी फोरलेन
यूपी में इन रूट पर चलना हुआ महंगा, UPSRTC ने बढ़ाया बस का किराया, देखें रूट और कितना बढ़ा किराया
यूपी में इस नदी पर पुल का निर्माण पूरा, लोगों के आवागमन के लिए जल्द शुरू होगा पुल
बस्ती में जांच और ई- रिक्शा, टेम्पो सीज किये जाने पर भड़के चालक, मुख्यमंत्री योगी को भेजा ज्ञापन
गोरखपुर से कश्मीर के लिए चलेगी ट्रेन! वैष्णो देवी जाने में भी होगी आसानी