यूपी के इस रूट की वंदेभारत एक्सप्रेस में जुड़ जाएगी नई सुविधा, यात्रियों को होगा बड़ा फायदा

यूपी के इस रूट की वंदेभारत एक्सप्रेस में जुड़ जाएगी नई सुविधा, यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
indian railway prayagraj vande bharat

Vande Bharat News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से होते हुए प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस इसी साल कवच 4.0 सिस्टम से लैस कर दी जाएगी. मुख्य बात यह है कि मध्य रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली यह प्रथम ऐसी ट्रेन रहेगी. आने वाले नवंबर के महीने से पूर्व हफ्तों में वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को काफी अच्छी सुविधा मिलने की संभावना है, इससे यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी.

आपको बता दें किइसी वर्ष के जून महीने में 24 तारीख को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 के उत्तम रूप का जांच किया. 24 जून को ही यह निश्चित हो गया था कि दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूट पर संचालित होने वाली ट्रेनों में इसे सबसे पहले लगवाया जाएगा. वाराणसी के रास्ते प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली के मध्य में संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सबसे पहले कवच 4.0 से लैस करने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से जम्मू के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

प्रयागराज के रास्ते जाने वाली वंदेभारत...
फिलहाल, वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य में दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है, प्रयागराज के रास्ते जाने वाली एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह में संचालित होती है और दूसरी ट्रेन शाम मे नई दिल्ली के लिए संचालित होती है. इन दोनों ही ट्रेनों में कवच 4.0 सिस्टम से लैस करने की तैयारी की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन पाँच स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम, बढ़ेगी ऊंचाई

वंदे भारत के पश्चात इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेन जैसे की राजधानी, शताब्दी, प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों को भी कवच 4.0 सिस्टम से लैस करने की योजना बनाई गई है. रेलवे प्रशासन ने 'कवच' सिस्टम को विकसित करके स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली को अनहोनी से बचाने की पूर्ण व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह सड़के होंगी स्मार्ट, देखें रूट

इस सिस्टम को अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) ने बनाया है. जब लोको पायलट आपातकालीन स्थिति में लापरवाही करता है या ब्रेक लगाने में असमर्थ होता है, तो 'कवच' स्वयं सक्रिय हो जाता है और चलती ट्रेन में ब्रेक लगाकर अनहोनी को रोक देता है. पहले एनसीआर जोन में 'कवच' का 3.2 वर्जन लैस किया जाना था परंतु अब एडवांस वर्जन 4.0 से लैस करने की योजना बनाई गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे शुरुआत

On