UP Roadways News: यूपी के इन ग्रामीण रूट्स पर भी अब दौड़ेंगी सरकारी बसें, परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, 13 जिलों को होगा फायदा
UPSRTC News:

UPSTRC News: जो यात्री लंबी दूरी का सफर ग्रामीण इलाकों से करते हैं उनके लिए अच्छी ख़बर है, अब ग्रामीण क्षेत्र से सफर करने वाले यात्री आसानी से दिल्ली, अयोध्या, लखनऊ, प्रयागराज और मथुरा का सफर तय कर सकते हैं. परिवहन निगम की तरफ से बसों को चलवाने की योजना बनाई गई है और जो यात्री गांवों के इलाकों से सफर तय करना चाहते हैं उन्हें अब शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, यात्रियों को वहीं पर लंबी दूरी तय करने वाली बसें उपलब्ध हो जाएगी.
परिवहन निगम की तरफ से 40 साधारण बसों को संचालित करने का निश्चय किया गया है और साथ ही 40 छोटी बसें भी मिलेंगी जो सिर्फ ग्रामीण इलाकों में संचालित होंगी. इस योजना के लिए रूट चार्ट निश्चित कर लिया गया है, इसमें कम दूरी के अगल-बगल के इलाकों के लिए सवारी भरी जाएगी. इसके अलावा, साधारण 80 बड़ी बसें भी मिलेंगी जो की अलग-अलग डिपो में भिजवाई जाएंगी और इन बसों के लिए भी रूट चार्ट निश्चित कर लिया गया है.
लव कुमार सिंह जो की परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हैं, उन्होंने इस विषय पर बताया है कि "बसों को आने वाले दिसंबर महीने में लाया जाएगा. ग्रामीण इलाकों के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए अब शहर नहीं जाना पड़ेगा, ग्रामीण इलाकों में ही बसों को उपलब्ध कराया जाएगा."
Read Below Advertisement
-बसों को इन रूटों पर संचालित करने की योजना बनाई गई है:-
•गोरखपुर-बरेली-दिल्ली
•गोरखपुर-ठूठीबारी-अयोध्या
•गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज-उरूवा-गोला-बड़हलगंज
•गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज-कप्तानगंज-बस्ती-लखनऊ
•गोरखपुर-कम्हरियाघाट-बूढ़नपुर-आजमगढ़-लखनऊ (वाया पूर्वाचल एक्सप्रेस वे)
•गोरखपुर-गोलाबाजार-सिकरीगंज-बेलघाट-घनधटा-मुखलिसपुर-खलीलाबाद-कैसरबाग
•गोरखपुर-कुस्मौल-बांसगांव-खजनी-सतुआभार-बिगारी-खलीलाबाद-बस्ती
•बस्ती-अयोध्या-गोरखपुर
•बस्ती-धनघटा-गोरखपुर-आयोध्याधाम
•बस्ती-डुमरियागंज-बहराइच
•देवरिया-महुआडीह-हाटा-देवरिया-लखनऊ
•देवरिया-गौरीबाजार-हाटा-देवरिया-प्रयागराज
•देवरिया-रुद्रपुर-नईबाजार-कानपुर
•देवरिया-मथुरा
•चुराया-मेहरौना-लखनऊ
•महराजगंज-पनियरा-मेंहदावल-अयोध्या
•महराजगंज-फरेन्दा-मेंहदावल-अयोध्या
•महराजगंज-सिसवा-घुघली-अयोध्या
•अलीगढ़वा-सिद्धार्थनगर-बासी-अकबरपुर
•सिद्धार्थनगर-बस्ती.