यूपी के इस रूट पर नई रेल लाइन को मंजूरी, ट्रैक पर चलेंगी ज्यादा ट्रेनें, जानें- रूट और सब कुछ
UP Railway News
.jpg)
Indian Railway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सोमवार को रेल मंत्रालय की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस तोहफे से एमपी में सुगम रेल यातायात बनेगां. यह परियोजना 7,927 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली तीन मल्टीट्रैकिंग रेल परियोजनाओं का हिस्सा है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी और पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित करना है. ये परियोजनाएं मल्टी.मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम.गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान का परिणाम हैं. जो एकीकृत योजना के माध्यम से संभव हो पाई हैं. ये परियोजनाएं लोगों और वस्तुओं व आवाजाही के लिए निर्बाध परिवहन सुविधा प्रदान करेंगी.
प्रयागराज से मानिकपुर के बीच तीसर रेल लाइन के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. यहां पर न केवल प्रयागराज के विकास को गति देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसके अलावा प्रयागराज, चित्रकूट और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों के अलावा खजुराहो, देवगिरी किला और रीवा किला जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी. परियोजना से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 271 करोड़ किलोग्राम की कमी होगी, जो 11 करोड़ पेड़ों के बराबर है. नई तीसरी लाइन से खंड पर यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा. परियोजना के निर्माण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
639 KM का होगा विस्तार
प्रयागराज और चित्रकूट के बीच तीसरी रेल लाइन से यात्रियों और माल ढुलाई के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन संभव होगा. यह परियोजना लगभग 1,319 गांवों और 38 लाख लोगों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी. इसके अलावा, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को धार्मिक स्थलों तक पहुंचने में अधिक सुविधा होगी. परियोजना को पूरा करने में चार साल का समय लगेगा और इस दौरान लगभग एक लाख मानव-दिनों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
Read Below Advertisement
तीन राज्यों यानि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सात जिलों को शामिल करने वाली ये तीन परियोजनाएं भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 639 किलोमीटर तक का विस्तार करेंगी. प्रस्तावित मल्टी.ट्रैक परियोजनाएं, दो आकांक्षी जिलों ;खंडवा और चित्रकूट, से परिवहन संपर्क बढ़ाएंगी और लगभग 1.319 गांवों तथा लगभग 38 लाख आबादी को सुविधा प्रदान करेंगी.