यूपी में टीचर्स, सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द कर सकते हैं बड़ा ऐलान
UP Diwali Bonus & DA

UP Diwali Bonus & DA: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को दीपावली के पहले बड़ा तोहफा मिल सकता है. यह दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दीपावली के पहल सरकारी कर्मचारियों को डीए और बोनस दिया जा सकता हगै. इससे संबंधित फाइल बन रही है. जानकारी के अनुसार कम से कम 8 लाख कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा. वहीं डीए बढ़ोत्तरी के फैसले का लाभ 15 लाख कर्मियों और शिक्षकों को मिलेगा.
हिन्दी अखबार अमर उजाला के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी कि योगी सरकार डीए को 50 फीसदी से बढ़ाकर 54 फीसदी कर सकती है. कर्मियों को जुलाई 2024 से डीए का लाभ मिल सकता है. इसके अलावा बोनस का कैलकुलेशन बेसिक पे और डीए के आधार पर होगा. बीते साल यूपी सरकार के कर्मचारियों को सात हजार रुपये बोनस मिला था. सभी नॉन गैजेटेड अधिकारियों को बोनस दिए जाने का नियम है.
पिछले साल कितना मिला था सरकारी कर्मियों को फायदा?
इससे पहले 7 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से ठीक पहले सभी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इसके अतिरिक्त, गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को 30-दिन के वेतन के बराबर बोनस मिला था. जिसकी अधिकतम सीमा ₹7,000 थी.
Read Below Advertisement
बीते साल बकाया और बोनस के साथ डीए में यह वृद्धि राज्य के खजाने पर लगभग ₹2,091 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ा था. (डीए पर ₹1,069 करोड़ और बोनस पर ₹1,022 करोड़). हालांकि, राज्य सरकार बढ़े हुए बोनस को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों तक पहुंचाने के लिए ₹314 करोड़ का अतिरिक्त आवर्ती व्यय करने के लिए तैयार है.