यूपी में सरकारी बसों से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, UPSRTC वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी ये खास जानकारी

UP Roadways News: अब जल्द ही सामान्य बसों में भी ये सुविधा शुरू होने जा रही है. अगर आप यूपी रोडवेज बसों से यात्रा करते हैं और कई बार आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए हैं. जल्द ही यूपी में बस यात्रियों को इन तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलने जा रही है.
यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर बस नंबर डालकर चालक और परिचालक का नाम और पता आसानी से जान सकेंगे. यह सुविधा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शुरू की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इससे शिकायतों में कमी आएगी और दुर्घटनाओं की स्थिति में चालक और परिचालक की पहचान करना यात्रियों के लिए आसान होगा. अभी तक त्योहारों के समय बसों की हालत बेहद खराब हो जाती थी. बसों में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैर रखने तक के लिए जगह नहीं बचती थी.
.jpg)
चालक व परिचालक का पूरा ब्यौरा यात्री के सामने
परिवहन निगम बसों में सफर करने के दौरान यात्री अब चालक व परिचालक का नाम और पता आसानी से जान सकेंगे. यह सुविधा जल्द कि आमजन को मिलेगी. इसके लिए यात्रियों को विभाग की यूपीएसआरटीसी वेब साइड पर जाकर बस नंबर डालना होगा, जिसके बाद चालक व परिचालक का पूरा ब्यौरा यात्री के सामने आ जाएगा.
Read Below Advertisement

यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट बाक़ी बसों का शेड्यूल भी अपडेट कर दिया जाएगा. अगले दो दिनों में ये पूरी प्रक्रिया हो जाएगी और इसका लाभ उठा सकेंगे. परिवहन निगम डिपो में कुल 151 बसें संचालित है. इन बसों में चलने वाले चालक व परिचालक अब अपना नाम व पता नहीं छिपा पाएंगे. चालक व परिचालक की ड्यूटी बस में लगेगी, उस गाड़ी के नंबर पर उनका नाम पता अपलोड किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी का डाटा आनलाइन कराने का काम तेजी से कराया जा रहा है.