यूपी: रिंग रोड की मिली मंजूरी, जाम से मिलेगी राहत ?

यूपी: रिंग रोड की मिली मंजूरी, जाम से मिलेगी राहत ?
यूपी: रिंग रोड की मिली मंजूरी, जाम से मिलेगी राहत ?

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित आजमगढ़ में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए विशेष कदम उठाया गया है. जिले में काफी समय से जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे लोगों को हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब इस समस्या से राहत दिलाते हुए सरकार ने जिले में रिंग रोड निर्माण की मंजूरी दे दी है. 

यह रिंग रोड आजमगढ़ के 23 गांवों से होकर गुजरेगा और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. पहले इसे उकरौड़ा के पास जोड़ने की योजना थी, परंतु अब इसे बहौर गांव के पास 184 किलोमीटर चैन पर जोड़ा जाएगा. इस रिंग रोड से शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों को रास्ता मिलेगा, जिससे मुख्य शहर के अंदर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी से बिहार का सफर होगा आसान, फोरलेन की मंजूरी

इस रिंग रोड के निर्माता हो जाने से जिले के लोगों के साथ-साथ बाहरी वाहनों को भी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इस रिंग रोड के लिए जिन 23 गांवों की जमीन ली जाएगी, वहां करीब 94.5938 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुरू कर दिया है. डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है, जिससे निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जा सके. बीते मई महीने में ही सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दी थी. 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के सफ़र के लिए ले यह सस्ती प्रीमियम ट्रेन, देखें रूट और किराया

निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने बाद अब काम में तेजी आ गई है. इस योजना के अंतर्गत रानी की सराय सेमरहा अंडरपास से लेकर बहीर तक रिंग रोड को निर्मित कराने का कार्य किया जाएगा. इस रिंग रोड से प्रयागराज-मुंगरा बादशाहपुर-जौनपुर, आजमगढ़ और दोहरीघाट मार्ग को भी जोड़ने का काम होगा. 

यह भी पढ़ें: यूपी में ऑटो, ई-रिक्शा और कैब चालकों को करना होगा यह काम, प्रशासन सख़्त

आजमगढ़ शहर के पूर्वी क्षेत्र में पड़ने वाले बाईपास को फोरलेन और मजबूत बनाने का प्रस्ताव पहले से था. इसके लिए संबंधित एजेंसी ने सर्वे पूरा कर लिया है और अब स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर तैयार की जा रही है. यह रिंग रोड सेमरहा गांव के पास मौजूद किमी संख्या 218.800 से शुरू होकर बैठौली बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 184 किलोमीटर पर बहौर गांव के पास जाकर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में बनेगा शॉपिंग काम्प्लेक्स

भूमि अधिग्रहण का कार्य भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा भूमि अधिग्रहण मुहब्बतपुर (10.3778 हेक्टेयर), तमौली (8.8426 हेक्टेयर) और बेलनाडीह (8.24407 हेक्टेयर) गांवों में किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त बैठीली, बिहरोजपुर, खैरपुर जगजीवन, गौरडीह आयमा, मोलनापुर माफी, अबू सईदपुर, सरायसादी जैसे कई गांवों की भूमि भी अधिग्रहण में शामिल है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 10 गांव में हो सकता है भूमि अधिग्रहण, डीएम ने किया निरीक्षण

परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि पहले योजना यह थी कि रिंग रोड को उकरौड़ा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, परंतु अब नई योजना के अंतर्गत इसे बहौर गांव के पास चैन नंबर 184 पर मिलाया जाएगा. सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और ज़मीन अधिग्रहण का कार्य तेजी से चल रहा है. यह रिंग रोड आजमगढ़ को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने में सहायता करेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेंगी तीन ट्रेनें, देखें समय

On

About The Author